स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
गम्मत

indian idol 13 winner : अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीती ट्राफी, टॉप-6 प्रतिभागियों को पछाड़ा

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

मुंबई। indian idol 13 winner सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 के फाइनल में कांटे की टक्कर देखने को मिली। अपनी सिंगिंग से लोगों का दिल जीतने वाले अयोध्या के ऋषि सिंह ने ट्रॉफी अपने नाम किया। ऋषि ने टॉप-6 के प्रतिभागियों को पछाड़ कर विजेता बने। ऋषि को आइडल ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए और एक ब्रैंड न्यू चमचमाती गाड़ी मिली।

indian idol 13 winner देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप

इसके अलावा कोलकाता की देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप रहीं। और चिराग कोटवाल सेकंड रनरअप रहे। बता दें कि टॉप 6 में ऋषि और देबोस्मिता के अलावा सोनाक्षी कर, चिराग कोटवाल, शिवम सिंह और बिदिपता चक्रवर्ती शामिल थे।

फॉलो कारों क्लिक करो

indian idol 13 winner
indian idol 13 winner

बता दें कि पहले से काफी समय से कयास लग रहे थे कि सीजन 13 की ट्रॉफी ऋषि ही जीतेंगे। क्योंकि ऑडिशन राउंड से ही ऋषि छा गए थे। ऑडिशन राउंड में ऋषि ने ‘मेरा पहला पहला प्यार…’ गाना गाया था। इसे उन्होंने इतनी खूबसूरती के साथ गाया कि ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। ऋषि की आवाज में गाए इस गाने को सभी ने देखा। विराट ने जब ऋषि का गाना सुना तो सिंगर को पर्सनली मैसेज किया। उनकी सिंगिंग की तारीफ की। इतना ही नहीं विराट ने ऋषि को इंस्टा पर फॉलो भी किया।

अरिजीत सिंह को मानते है आइडल

इंडियन आइडल शो जीतने पर सिंगर ने कहा कि मैं अभी तक यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने ये शो जीत लिया है। ये एक सपने के सच होने जैसा है। ये बहुत बड़ा सम्मान है। मैं पूरी टीम, चैनल और जजों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। वे सिंगिंग लेजेंड अरिजीत सिंह को अपना आइडल मानते हैं।

इसे भी पढ़े- Arijit Dhoni : IPL 2023 के उद्घटना समारोह में अरिजीत ने छुए धोनी के पैर, जानिए क्यों

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button