भारत की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म, जिसने 1165 प्रतिशत प्रॉफिट के साथ शोले से लेकर कल्कि 2898एडी को छोड़ा पीछे
भारत की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म, जिसने 1165 प्रतिशत प्रॉफिट के साथ शोले से लेकर कल्कि 2898एडी को छोड़ा पीछेफिल्में तो अनगिनत आपको देखने के लिए मिल जाएंगी. लेकिन जब बात मुनाफे की आती है तो कुछ ही फिल्में इस कसौटी पर खरी उतर पाती है. वहीं इनमें शोले से लेकर कल्कि 2898एडी का नाम शामिल है, जिसने बजट से ज्यादा कमाई हासिल करके खुद को ब्लॉकबस्टर साबित किया. लेकिन प्रॉफिट के मामले में साल 2022 में आई फिल्म ने 49 साल पुरानी फिल्म को ही नहीं लेटेस्ट महंगे बजट वाली 2024 में रिलीज हुई कल्कि 2898एडी को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं कहानी ऐसी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर फैंस को रूला दिया. यह फिल्म थी 2022 में रिलीज हुई कश्मीर में रह रहे कश्मीरी हिंदुओं की कहानी द कश्मीर फाइल्स. जैसा कि नाम से ही पता चलता है इसकी कहानी यह एक हृदय विदारक, जो 1990 में कश्मीरी पंडित समुदाय के दर्द, पीड़ा और संघर्ष को दर्शाती है तथा एक युवा कॉलेज छात्र कृष्णा को सच्चाई को उजागर करने की खोज पर ले जाती है. विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई द कश्मीर फाइल्स को शुरूआत में मिक्स रिव्यू मिले थे. जबकि कहानी को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस फिल्म को 15 से 20 करोड़ के बजट में बनाया गया था, जिसने 340.92 करोड़ की कमाई की और 2022 में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इतना ही नहीं इतिहास बनाते हुए निवेश पर 1162.50 प्रतिशत रिटर्न हासिल किया. केवल बॉक्स ऑफिस पर कमाई ही नहीं फिल्म ने दो अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए, जिनमें 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स में नेशनल एकता पर बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नाम शामिल है. इसके अलावा, 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में, फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट निर्देशक (विवेक अग्निहोत्री), बेस्ट एक्टर ( अनुपम खेर) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ( दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती) सहित सात नॉमिनेशन हासिल किए. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. द कश्मीर फाइल्स को आप जी5 पर देख सकते हैं.