स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

मांग की जगह दूल्हे ने माथे पर लगा दिया सिंदूर, फिर दुल्हन ने जो किया, यूजर्स बोले- ओवर एक्टिंग करना बंद करो बहन

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

मांग की जगह दूल्हे ने माथे पर लगा दिया सिंदूर, फिर दुल्हन ने जो किया, यूजर्स बोले- ओवर एक्टिंग करना बंद करो बहनअपनी शादी में हंसती मुस्कुराती, सजी धजी दुल्हन किसे अच्छी नहीं लगती. इस साज श्रंगार के साथ ही कुछ खास रिश्तों के बीच मस्ती मजाक भी जारी रहता है. जैसे जीजा साली के बीच, दुल्हन के देवर और दुल्हन  की बहू के बीच. और, कई बार ये मजाक शादी के दौरान ही दूल्हा दुल्हन के बीच बी दिखाई देता है. जो इस दिन की यादों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है. दूल्हा दुल्हन का ऐसा  ही मस्तीभरा और प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा गलती से कुछ ऐसा कर बैठा कि वो मोमेंट मजेदार बन गया. लेकिन दुल्हन के एक्सप्रेशन देख यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है.देखें Video:View this post on InstagramA post shared by @jaygogadecoration9094माथे पर लगाया सिंदूरहर  शादी की एक रस्म होती है. इस रस्म में दूल्हा, दुल्हन की मांग भरता है. इस शादी में भी वो रस्म निभाई जानी थी. लेकिन दूल्हे ने एक गलती कर दी. इस दुल्हन की मांग भरने पहुंचे दूल्हे ने मांग में सिंदूर  भरने की जगह माथे से लेकर ऊपर बालों तक सिंदूर लगा दिया. जो दूल्हन के चेहरे पर किसी बड़े तिलक की तरह दिख रहा था. दूल्हे की इस हरकत पर खुद दुल्हन को और उसके साथ खड़ी उसकी रिश्तेदार को भी हंसी आ गई. दूल्हे को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो वो भी हंस पड़ा. जय गोगा डेकोरेशन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो  शेयर किया है.एक्सप्रेशन पर नाराजगीदूल्हे की इस ररकद पर दुल्हन ने नाराजगी तो नहीं जताई लेकिन हंसने की जगह वो बहुत देर तक अपना मुंह खोले रही. जिसे देखकर बहुत से यूजर्स ने नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि अरे इतना बड़ा मुंह खोलकर हंसने की क्या जरूरत थी. एक यूजर ने सवाल किया कि पान खाना है क्या. दुल्हन का ये मजेदार एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसे अब तक 84 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.ये Video भी देखें:

दूल्हा दुल्हन का ऐसा ही मस्तीभरा और प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा गलती से कुछ ऐसा कर बैठा कि वो मोमेंट मजेदार बन गया. लेकिन दुल्हन के एक्सप्रेशन देख यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button