IPL 2023 का आगाज आज से, इस चैनल पर होगा मैच का प्रसारण, मोबाइल पर देख सकेंगे फ्री में
नई दिल्ली। IPL 2023 आईपीएल का 16वां सीजन आज से (31 मार्च) से आगाज होने जा रही है। शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी। आईपीएल 2023 में 18 डबल हेडर मैच है, यानी एक दिन में दो मुकाबले होंगे। डबल हेडर में दिन के मैच की शुरुआत दोपहर साढ़े 3 बजे और शाम को साढ़े 7 बजे से होगी।
IPL 2023 कितने दिनों तक चलेगी
बता दें कि IPL 2023 इस साल सभी टीमें लीग राउंड में सात होम मैच और सात अवे मैच खेलेंगी। आईपीएल में 52 दिनों तक चलेगी। इस दौरान 12 स्थानों पर होम और अवे फॉर्मेट में 70 लीग राउंड के मैच खेले जाएंगे।
फॉलो कारों क्लिक करो
टीवी पर आईपीएल 2023 लाइव मैच इस चैनल पर
आईपीएल मैचों के टीवी प्रसारण के अधिकार को स्टार नेटवर्क ने साल 2023 से 2027 के लिए खरीदा है, जो अगले 5 साल तक भारतीय उपमहाद्वीप में इस लीग का टीवी ब्रॉडकास्ट करेगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत में आईपीएल के टीवी प्रसारण के अधिकार हैं। सौदे के तहत, प्रसारक 2023 और 2024 में प्रत्येक में 74 मैचों और 2025 और 2026 में प्रत्येक में 84 खेलों का प्रसारण करेगा। 2027 संस्करण में 94 मैच होंगे।
आईपीएल 2023 के मैच मोबाइल पर ऑनलाइन कैसे देखें?
दर्शकों के लिए इस बार खास इंतजाम किये गए हैं। इस सीजन में सभी मैच मुफ्त में जियो सिनेमा (JioCinema) पर लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे। जियो सिनेमा इस साल 4K फीड, मल्टी-लैंग्वेज और मल्टी-कैम प्रेजेंटेशन, स्टैट्स पैक के माध्यम से इंटरएक्टिविटी और 700 मिलियन से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए प्ले अलॉन्ग फीचर की पेशकश करेगा, जो कि आईपीएल में पहली बार होगा।
इसे भी पढ़े- ramnavami indore accident : रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर के कुएं की छत धंसी, गिरे 25 लोग