Quick Feed

JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, 85.88 प्रतिशत बच्चे पास, लड़कियां फिर रहीं आगे, Direct Link

JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, 85.88 प्रतिशत बच्चे पास, लड़कियां फिर रहीं आगे, Direct LinkJAC 12th Result 2024: जैक 12वीं रिजल्ट इन साइटों पर jac.jharhand.gov.injac.nic.injacresults.comjharresults.nic.inफरवरी में हुई थी परीक्षाझारखंड बोर्ड ने इस साल फरवरी में जैक 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था. जैक 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक चली थी. इस साल जैक 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. इस साल जैक कक्षा 12वीं की परीक्षा 3,44,822 छात्रों ने दी है. जैक साइंस परीक्षा में 94,433 उम्मीदवार उपस्थित हुए, कॉमर्स में 25,907 छात्र और आर्ट्स में 2,24,502 छात्र नामांकित थे.Punjab बोर्ड रिजल्ट 2024 पर मिली बड़ी अपडेट, पीएसईबी 8वीं, 12वीं का रिजल्ट कल जैक 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check Jharkhand JAC Class 12th Result 2024 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.इसके बाद होमपेज पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन के तहत जैक 12वीं परिणाम 2024 पर क्लिक करें.इसके बाद छात्र साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम के लिए JAC 2024 Result link पर क्लिक करें.अब स्टूडेंट अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.ऐसा करने के साथ ही जैक 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा. अब स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक करे. इसके बाद इसका प्रिंट निकाल लें. CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की तारीख पर मेजर अपडेट, पूरी जानकारी यहां  

JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. काउंसिल ने एक साथ साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया है. इस साल जैक 12वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 85.88 प्रतिशत रहा है. जैक इंटर आर्ट्स का 93.3 प्रतिशत, कॉमर्स का 90.60 प्रतिशत और साइंस का पास प्रतिशत 72.70 प्रतिशत रहा है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button