स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

JAC Board Paper Leak: जैक 10वीं साइंस का पेपर लीक, राज्य भर में कैंसिल हुई परीक्षा

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

JAC Board Paper Leak: जैक 10वीं साइंस का पेपर लीक, राज्य भर में कैंसिल हुई परीक्षाJAC  Board 10th Science Paper Leak: झारखंड बोर्ड की 10वीं साइंस परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. जैक को मिली इस बात की मिली जानकारी के बात एग्जाम को कैंसल करने की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले ही पेपर लीक हो गया था झारखंड के कोडरमा में पेपर लीक होने की जानकारी सामने आई है. जैके ने जांच में इसे सही पाया है, इसलिए एग्जाम को रद्द कर दिया गया है.दो दिन पहले पेपर हुआ था लीक एग्गाम के बाद जब पेपर मिलाया गया तो प्रश्न पत्र बिल्कुल एक जैसा  था. कोडरमा के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय और राजकीय प्लस 2 स्कूल, सर्वोदय जमजा उच्च विद्यालय मरकच्चू केंद्र के स्टूडेंट्स ने पेपर लीक होने की जानकारी दी थी. जानकारी के मुताबिक, कोडरमा की डीईओ ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. कहा जा रहा है, पेपर 350 रु में बेचा गया था.दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, जैक के अध्यक्ष ने कहा है कि कोडरमा और गिरिडीह से पेपर लीक हुआ था. इसके बाद अब जिला प्रशासन से जवाब मांगा जाएगा.पेपर लीक को लेकर जैक ने नोटिस जारी किया था19 फरवरी को जैक ने पेपर लीक को लेकर नोटिस जारी किया था. नोटिस में कहा है कि सोशल मीडिया, न्यूज जैसे प्लैटफॉर्म के जरिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के प्रश्नपत्र, परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर लीक होने की जानकारी बोर्ड के पास आई है.ये भी पढ़ें-GATE स्कोर से केवल IIT में ही नहीं बल्कि इंडिया के इन टॉप नॉन आईआईटी कॉलेजों में भी मिलता है एडमिशनऐसे कार्य असमाजिक तत्वों के द्वारा गलत ईरादे के साथ किए जाते हैं और छात्र और उनके अभिभावक उनके आर्थिक दोहन का शिकार होते हैं. यहां सभी संबंधितों को स्पष्ट करना है कि स्टूडेंट्स इस तरह की अफवाहों को लेकर नजर अंदाज करें और परीक्षा की तैयारी करते रहें. जैक बिना किसी गड़बड़ी  के ट्रांसपैरेंसी के साथ परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है. ये भी पढ़ें-World Reputation Rankings 2025: वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग जारी, IISc, IIT दिल्ली और IIT मद्रास लिस्ट में शामिल, हॉवर्ड टॉप पर 

JAC Paper Leak: झारखंड बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि जैक कक्षा 10वीं साइंस का पेपर लीक हो गया है और बोर्ड ने परीक्षा कैंसिल कर दी है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button