‘धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को’ : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बेटे जीशान का ये किसको संदेश
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक बाद एक खुलासे हो रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए कहा है कि धोखे से गीदड़ भी शेर को मार देते हैं. पहले भी जीशान सोशल मीडिया पर अपना दर्द शेयर कर चुके हैं.बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “बुजदिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को.’ अब जीशान सिद्दीकी के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं.बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को ,धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को— Zeeshan Siddique (@zeeshan_iyc) October 19, 2024इससे पहले जीशान सिद्दीकी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मेरे पिता ने गरीब निर्दोष लोगों के जीवन की रक्षा और उनके घरों का बचाव करते हुए अपनी जान गंवा दी. आज मेरा परिवार टूट गया है, लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और निश्चित रूप से इसे व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए!’12 अक्टूबर की देर रात बांद्रा के निर्मल नगर में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या उस वक्त कर दी गई थी, जब वह अपने बेटे के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे. इस घटना को तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. 66 वर्षीय नेता को तीन गोलियां लगी थी. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में शूटरों को हथियार और रसद सहायता उपलब्ध कराने के आरोप में शुक्रवार को 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या अब 9 हो गई है, जबकि तीन लोग अभी भी फरार हैं.