Janmashtami Rangoli Designs: कृष्ण जन्म पर बनाएं ये खास रंगोली, खूबसूरत लगेगा घर-आंगन, प्रसन्न होंगे कान्हा
Janmashtami Rangoli Designs: कृष्ण जन्म पर बनाएं ये खास रंगोली, खूबसूरत लगेगा घर-आंगन, प्रसन्न होंगे कान्हाJanmashtami rangoli design: कृष्ण भक्तों के लिए उनके जन्मदिन से बड़ा कोई दिन नहीं होता है, जो हर साल भाद्रपद (Bhado) माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है और इस बार जन्माष्टमी (Janmashtami) का पावन त्योहार 26 अगस्त 2024 के दिन मनाया जा रहा है. ऐसे में जन्माष्टमी से पहले ही कृष्ण (Lord Krishna) जन्म की ढेर सारी तैयारियां शुरू हो जाती हैं और अगर आप जन्माष्टमी के मौके पर अपने घर के आंगन में या मंदिर में खूबसूरत सी रंगोली बनाकर लड्डू गोपाल का जन्म करना चाहते हैं, तो घर पर रंगोली बना सकते हैं. घर पर रंगोली बनाना बेहद शुभ होता है. यहां देखिए लेटेस्ट और ट्रेंडी रंगोली (Rangoli design) डिजाइन जो आपके आंगन में बहुत ही खूबसूरत लगेगी और इससे कान्हा जी भी बहुत खुश हो जाएंगे.WHO ने बताया सेहत अच्छी रखने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, नोट कर लीजिए इन फूड्स के नाम View this post on InstagramA post shared by Art And Rangoli Ideas???? (@beautifullrangolidesigns)कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आप मंदिर में या घर के आंगन में इस तरह की मोर पंख और बांसुरी बनी हुई रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए आप एक इयरबड्स से मोर पंख इजीली बना सकते हैं.View this post on InstagramA post shared by Suganya (@sugan_creativity)लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव के मौके पर आप इस तरह से राउंड शेप रंगोली भी बना सकते हैं, जिसमें बीच में एक माखन का मटका बना हुआ है, क्योंकि लड्डू गोपाल को माखन सबसे ज्यादा प्रिय हैं.View this post on InstagramA post shared by Rangoli Design Ideas (@rangolidesignideas)जन्माष्टमी के मौके पर अगर आप कुछ यूनिक रंगोली बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके से रंगोली से कृष्ण का पोर्ट्रेट बनाकर नीचे केशवा माधवा लिखकर दीपक से इस रंगोली को सजा सकते हैं.View this post on InstagramA post shared by Just Not Rangoli (@just_not_rangoli)अगर आप आर्टिस्टिक हैं और जन्माष्टमी के मौके पर कुछ इनोवेटिव रंगोली बनाना चाहते हैं, तो आप रंगोली के रंगों से इस तरीके से श्री कृष्ण का पोर्ट्रेट भी बना सकते हैं. यह रंगोली घर के आंगन में बहुत ही खूबसूरत लगेगी.View this post on InstagramA post shared by ????????????????_???????????????????????????????? (@sona_rangolis)श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर आप इस तरीके से दो छोटे-छोटे माखन के मटके बनाकर एक मोर पंख बनाएं और नीचे बांसुरी का डिजाइन बनाकर कृष्णा लिखें.View this post on InstagramA post shared by Rangoli Design Ideas (@rangolidesignideas)अगर आप जन्माष्टमी के मौके पर सिंपल सी रंगोली बनाना चाहते हैं, तो आप इस तरीके से व्हाइट रंगोली के रंग से जय श्री कृष्णा लिखें, आजू-बाजू लाल और पीले रंग से बॉर्डर बनाएं और पत्तियों की डिजाइन दें.जन्माष्टमी के मौके पर आप इस तरीके की यूनिक रंगोली भी बना सकते हैं, जिसमें रंगोली से ही कान्हा जी का झूला बनाकर बीच में उन्हें लिटाया गया है, आजू-बाजू माखन के मटके, बांसुरी और मोर पंख का डिजाइन बना हुआ है. अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.