Jharkhand Assembly Election : झारखंड में 43 सीटों पर वोटिंग जारी, 5 बजे तक हुआ 64.9% मतदान
Jharkhand Assembly Election : झारखंड में 43 सीटों पर वोटिंग जारी, 5 बजे तक हुआ 64.9% मतदानझारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 43 सीटों पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार कुल 64.86 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह शाम पांच बजे तक का प्रारंभिक आंकड़ा है. फाइनल आंकड़े में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. खास बात यह रही कि दशकों तक नक्सल प्रभावित रहे इलाकों में बंपर वोटिंग हुई. प्रायः सभी क्षेत्रों में महिला और युवा मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार सरायकेला-खरसावां जिले की सीटों पर सबसे अधिक 72.19 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि सबसे कम वोटिंग हजारीबाग जिले की सीटों में 59.13 फीसदी दर्ज की गई है. विधानसभावार मतदान प्रतिशत पर निगाह डालें तो कोल्हान प्रमंडल की खरसावां सीट पर सबसे ज्यादा 77.32 प्रतिशत वोट पड़े हैं. रांची शहरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 51.50 मतदाताओं ने ही मताधिकार का इस्तेमाल किया है. जिन अन्य सीटों पर 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है, उसमें बहरागोड़ा में 76.15, लोहरदगा में 73.21, मांडर में 72.13, पोटका में 72.29, सरायकेला में 71.54, सिसई में 71.21 और बिशुनपुर में 70.06 प्रतिशत वोट रिकॉर्ड किया गया है.ये भी पढ़ें-झारखंड में आज पहले फेज की वोटिंग, 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, वायानाड में प्रियंका की परीक्षाझारखंड के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव (Wayanad bypoll Voting) के लिए वोटिंग हुई. केरल के वायानाड में चल रहे लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अग्नि परीक्षा है. Jharkhand Assembly Election…