छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का सराहनीय पहल
रायपुर के महादेव घाट स्थित यादव समाज के भवन में सामाजिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।

हरिश साहू, रायपुर। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज द्वारा महादेव घाट के सामाजिक भवन में आयोजित आदर्श विवाह में समाज के पंडित मनहरण यादव परदेसी यादव ने 8 जोड़ो का शादी कराया गया।
यादव युवक-युवती परिचय सम्मेलन में समाज के 632 प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिए समाज के 32 छात्र-छात्राओं प्रतिभागियों के सम्मान किया गया।
रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रधान कार्यालय में महादेव घाट रायपुरा रायपुर के धर्मशाला में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सामाजिक सम्मेलन युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामकुमार यादव थे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि रायपुर के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय थे कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव ने किया।
इस कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि विधायक राम कुमार यादव ने कहा कि समाज के सिक्षा प्रचार प्रसार में समाज में जागरूकता आई है। जिसके कारण समाज में विकास की ओर अग्रसर हुआ है 8 जोड़ों को एक-एक साइकिल सभी नवदंपत्ति को उपहार स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव ने कहा कि समाज द्वारा आयोजित आदर्श विवाह से समाज के सैकड़ों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। समापन सत्र के मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का छत्तीसगढ़ के यादव समाज में सामाजिक एकता संस्कृति विरासत एवं राजनीति क्षेत्र में विशिष्ट पहचान है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से गणेश गौ सेवक प्रदेश संरक्षक भगत सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सुकालू राम यदु, प्रदेश संरक्षक आशा संतोष यादव, सदस्य बाल संरक्षण आयोग एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ केशव यादव, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सीताराम यादव, जिला अध्यक्ष रायपुर जगतराम यादव, शारदा यादव प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुनीता यादव महामंत्री महिला प्रकोष्ठ आर यादव मनोज यादव प्रदेश संयुक्त सचिव आर डी यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनेश यादव प्रदेश मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ राजू यादव जिला अध्यक्ष महासमुंद सुरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष बलोदा बाजार दीपक यादव जिला अध्यक्ष बिलासपुर रिखी राम यादव जिला अध्यक्ष कोरबा ओमकार यादव नगर अध्यक्ष बिलासपुर आरती राम यादव जिला अध्यक्ष रायगढ़ उपस्थित रहे कार्यक्रम के पूर्व कृष्ण भगवान की आरती एवं छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के गीत से कार्यक्रम शुभारंभ हुआ जिसमें उपस्थित में प्यारे लाल यादव मनोज भंवरिया छगनलाल यादव शिवा यादव धनेश्वर यादव ज्योतिष राम यादव चांदराम यादव सोहन यादव अध्यक्ष शिव कुमार यादव रोशन यादव पुरुषोत्तम यादव गिरजा शंकर यादव नरेंद्र यादव रमेश यादव गोपाल यादव दयाराम यादव संतोष यादव शिव प्रसाद यादव दीपा यादव आकाश यादव एमआर यादव सहित महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष गणेश व छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से पहुंचे यादव समाज के पदाधिकारी एवं छत्तीसगढ़, उड़ीसा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के यादव समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस मौके में रायपुर महानगर आयोजक समिति के शत्रुघन यादव, प्रीतम यादव, परदेसी यादव, विश्राम सिंह यादव, मतवारी यादव, वैशाखू यादव, नंद कुमार यादव, घुरऊ राम यादव, नरेश यादव, रामस्वरूप यादव, होरी लाल यादव आदि समाज प्रमुख उपस्थित हुए उक्त जानकारी में सुन्दर लाल यादव शहर अध्यक्ष ने दी कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक यादव समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे है।