चौपाटी को लेकर वायरल हो रहा है चटपटे चुटकुले, क्या है नेताओं का कहना….
बोल छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के पास बन रहे चौपाटी को लेकर सियासी घमासान जारी है। महापौर एजाज ढेबर ने चौपाटी को लेकर आरोप लगाया है की इसे बनाने को लेकर अध्ययन भाजपा शासन में हुआ वही इस आरोपों को भाजपा नेता व पूर्व मंत्री मुहूर्त में सिरे से खारिज करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल करना शुरू कर दिया।
धरना प्रदर्शन लगभग 11 दिन तक चली हड़ताल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक भी शामिल हुए। भाजपा नेता राजेश मूणत के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारियों और महापौर एजाज ढेबर के लिए सद्बुद्धि प्रार्थना, हवन पूजन और सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अनोखा प्रदर्शन किया जिसमें कांग्रेसी नेताओं के व मुख्यमंत्री व मंत्रियों के मुखौटा लगाकर नेताओं को ट्रोल किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ। वही 11 वे दिन इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को कुछ समय के लिए रोक दिया गया इसके बाद भी चौपाटी को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के मैसेज वीडियो और चुटकुले वायरल हो रहे हैं एक चुटकुला खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे चुटकुले
🐱 अरे भाई सुना है…विधायक जी एक वीडियो वायरल करवा रहे हैं कि चौपाटी में पार्किंग और वाईफाई देंगे?
🐻 तो उससे क्या होगा? चौपाटी और वाईफाई का कोई कनेक्शन नहीं है
🐱 है ना भाई
🐻 क्या ?
🐱 लौंडे लपाटे.. चौपाटी आएंगे…. डिस्पोज़ल में पैग बनाएंगे…मोबाइल में वाईफाई चालू करेंगे….स्कूटी वाली को व्हाट्सप करेंगे
🐻 फिर?
🐱 फिर क्या…बोलेंगे किताब छोड़ो आ जा खोमचे में 😘🥃*घर वाले कुछ बोलें तो कह देना विकास अंकल ,ढेबर अंकल और कका ने कहा है कि किताब,लाइब्रेरी है मजबूरी
चौपाटी है जरूरी😂😂😂😂😂🥃🥃🥃🥃🥃🥃🥃
😊 गुढ़ियारीवासी– अरे भाई चौपाटी एंड कंपनी के डायरेक्टर विकास और एज़ाज़ एक मैसेज वायरल करवा रहे हैं देखा?
☺️ DDU वाले– हव देखें हंव…एनिमेशन बनाकर फ़र्ज़ी प्लान ला देखात हरे🫢😂
गुढ़ियारीवासी – 🫢हव विज्ञापन कस दिखत हे… फेर कुछु नई होवय… कुछु झूठ मूठ के एनिमेशन बना ले… काम त गैरकानूनी हरे..😂 मामला कोर्ट म हरे…देर सबेर झूठ त उजागर हो हे जाहि।।।
😢 DDU वाले – बने कहात हस झुठलला मन व्हाट्सअप के दुरुपयोग करके फर्जी वीडियो ल बगरात हे… दम हे ये कानूनी शपथ पत्र म लिख के दे..सब सही करत हंव कइके… झूठ नो हरे कईके…फेर कहाँ ले करही…😜 चोट्टाई पकड़ा जही😂😂😂
☺️ कोटावाले – कहाँ लगे हो तुमन… चो*** बनात हरे … अंडा ,चिकन, मोमो चाट ये सब चीज पेपर म रख के खाहि …के किताब लेकर खाये बर जाहिं…
छात्र मन ,जनता सब जानथे
विधायक जी अऊ महापौर काबर ठेला खोले बार अतका मरत हरें….कमाई रे…दम होतिस त सब स्टाल म किताब दुकान खोल देतिस…
वायरल मैसेज व चुटकुले को लेकर कांग्रेसी व प्रवक्ता नेता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि चौपाटी को लेकर कांग्रेस सरकार स्पष्ट है। रायपुर शहर का विकास भाजपा नेताओं के पेट में नहीं पच रहा है।