वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के लिए JPC गठित, कुल 31 सदस्यों की कमेटी बनाई गई
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के लिए JPC गठित, कुल 31 सदस्यों की कमेटी बनाई गईकेंद्र सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को पेश किया था. हालांकि अब इस संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) को सौंप दिया गया है और अगले सत्र के पहले हफ्ते के आखिरी दिन तक रिपोर्ट देने का समय दिया गया है. साथ ही इसके लिए 31 सदस्यों की समिति का गठन किया गया है, जिसमें से 21 सदस्य लोकसभा से और 10 सदस्य राज्यसभा से होंगे. इस विधेयक के लिए गठित संयुक्त समिति में लोकसभा के जिन 31 सदस्यों की समिति का गठन किया गया है, उनमें से लोकसभा के 21 सदस्यों में जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जायसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, डीके अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मोहिबुल्ला, कल्याण बनर्जी, ए राजा, कृष्णा अलावरु, दिलेश्वर कामत, अरविन्द सावंत, सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपति, अरुण भारती और असदुद्दीन औवेसी शामिल हैं. वहीं इस समिति में शामिल होने वाले राज्यसभा सदस्यों के नामों का थोड़ी देर में ऐलान किया जाएगा. विपक्ष ने किया था जमकर हंगामा इस विधेयक को लेकर विपक्ष ने काफी विरोध किया था और इसके कारण संसद में भारी हंगामा हुआ था. साथ ही इस विधेयक को लेकर बीजेपी के कुछ सहयोगियों ने भी सुझाव दिए थे. इसके बाद सरकार ने इसे चर्चा के लिए जेपीसी को भेजने का फैसला किया था. इसके साथ ही सरकार ने राज्य सभा से इस बिल को वापस ले लिया है.शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेशनरेंद्र मोदी की सरकार में यह पहली बार हुआ है, जब किसी बिल को जेपीसी के पास भेजा गया है. सरकार इस बिल को संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में पेश कर सकती है. ऐसा इसलिए है कि उस वक्त तक बीजेपी की ताकत राज्यसभा में काफी बढ़ जाएगी, ऐसे में सरकार को बिल को पास कराने में कोई परेशानी नहीं आएगी.