स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

सिर्फ 1 लौंग इन 6 बीमारियों के लिए है रामबाण, एक्सपर्ट ने बताया फायदे और सेवन करने का तरीका

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

सिर्फ 1 लौंग इन 6 बीमारियों के लिए है रामबाण, एक्सपर्ट ने बताया फायदे और सेवन करने का तरीकाClove Health Benefits: भारतीय किचन में पाई जाने वाले मसाले स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. इन्हीं मे से आज हम एक मसाले की बात करेंगे. बता दें कि बीमारी से लेकर पूजा में इस्तेमाल होने वाली लौंग से तो हर कोई परिचित है. मगर आपको बता दें कि गुणों का खजाना लौंग उल्टी रोकने, पेट की गैस, प्यास लगने की समस्या और कफ-पित्त दोष के लिए रामबाण है. अपने औषधीय गुणों के लिए मशहूर लौंग के फायदों पर और आयुर्वेदिक डॉक्टर अलीशा सैनी ने बताया है. लौंग खाने के फायदे ( Cloves Health Benefits)रोज दूध में अंजीर भिगोकर खाना चमत्कारिक औषधी से कम नहीं, इन बडे़ रोगों से दिला सकती है राहतडाइजेशनअलीशा सैनी ने बताया, ”लौंग भारत के हर घर में एक मसाले के तौर पर इस्‍तेमाल की जाती है. हम इसका उपयोग डाइजेशन सिस्‍टम को ठीक करने के लिए कर सकते हैं.”ब्लोटिंग और गैस की समस्याइसके फायदे पर बात करते हुए आयुर्वेदिक डॉक्टर ने कहा, ”यह ब्लोटिंग और गैस की समस्‍या को ठीक करने का काम करती है. भूख को बढ़ाने के साथ लौंग डायरिया में भी बेहतर काम करती है.”सर्दी और खांसी”सर्दियों के मौसम में लौंग को वरदान माना जाता है. यह सर्दी और खांसी पर बेहतर तरीके से काम करती है. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लौंग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी बेहद लाभकारी है.”वेट लॉसअलीशा सैनी ने कहा कि डाइजेशन को ठीक करने के साथ यह अक्सर मुंह से आने वाली बदबू को भी दूर करने का काम करती है. यह मोटापे के लिए भी रामबाण है. यह शरीर में जमा चर्बी को धीरे-धीरे पिघलाने का काम करती है.सिर दर्दलौंग के फायदे गिनाते हुए अलीशा ने बताया,”अगर कोई सिर दर्द से परेशान है, तो वह लौंग का सेवन कर सकता है, यह आपको फायदा पहुंचाएगा. इसके साथ ही यह कई तरह के रोगों में काम करती है.दांत में सड़नयह दांत में दर्द और कीड़े लगने की समस्‍या पर भी काम करती है. लौंग के तेल की बात करें तो यह भी बेहद ही फायदेमंद होता है.”आयुर्वेदिक डॉक्टर ने इसे लेने की सलाह देते हुए कहा कि इसे चाय, गर्म पानी और भोजन के अलावा ऐसे भी सीधे लिया जा सकता है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि यह हड्डियों में होने वाले दर्द से भी न‍िजात द‍िलाती है. कैसे करें सेवन बता दें कि रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ लौंग का सेवन करने से आप कई तरह की समस्याओं से खुद को बचाकर रख सकते हैं.कोलेस्ट्रॉल हार्ट के लिए कितना खतरनाक है? खराब कोलेस्ट्रॉल क्यों बढ़ने लगता है? जानिए

Cloves Health Benefits: बीमारी से लेकर पूजा में इस्तेमाल होने वाली लौंग से तो हर कोई परिचित है. मगर आपको बता दें कि गुणों का खजाना लौंग उल्टी रोकने, पेट की गैस, प्यास लगने की समस्या और कफ-पित्त दोष के लिए रामबाण है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button