स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

करीना-करिश्मा से जरा भी कम नहीं हैं उनकी कजिन सायरा कपूर, शशि कपूर की नातिन की तस्वीरें देख कर आप भी हार बैठेंगे दिल

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

करीना-करिश्मा से जरा भी कम नहीं हैं उनकी कजिन सायरा कपूर, शशि कपूर की नातिन की तस्वीरें देख कर आप भी हार बैठेंगे दिलहिंदी सिनेमा में कपूर फैमिली के स्टार शशि कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्म दी है. शशि कपूर फैमिली में सबसे हैंडसममैन कहे जाते थे. साल 1958 में शशि कपूर ने विदेशी जेनिफर केंडल से शादी रचाई थी. इस शादी से उन्हें तीन बच्चे कुणाल, करण और संजना कपूर हुए थे. वहीं, शशि के बेटे कुणाल कपूर के बच्चे ही बॉलीवुड में एक्टिव हैं, जिसमें जेहान और शायरा कपूर का नाम शामिल है. शशि कपूर के यही दोनों पोते-पोती ही बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. हाल ही में शशि कपूर के पोते जेहान कपूर की एक नेटफ्लिक्स सीरीज ब्लैक वारंट आई है, जिसकी स्क्रीनिंग पर पूरा कपूर खानदान नजर आया था. वहीं, बात करेंगे, शशि कपूर की पोती शायरा कपूर की जो करीना और करिश्मा की तरह खूबसूरत हैं.View this post on InstagramA post shared by Shaira Kapoor (@shairakapoor)शायरा कपूर के बारे मेंबता दें, शशि कपूर के बड़े बेटे करण कपूर लंदन में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं और इनकी फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना देना नहीं है. वहीं, शशि कपूर की बेटी संजना कपूर का बेटा हमीर थापर एक राइटर हैं, लेकिन जेहान और शायरा अपने दादा शशि कपूर की विरासत को फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ाना चाहते हैं. शायरा फिलहाल अपनी निजी लाइफ को पर्दे में रखती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके बस 10.9 हजार फॉलोअर्स हैं. शायरा बस अपने काम की डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं, जब जेहान ने फैमिली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की तो उसमें शायरा भी, जहां से उनकी खूबसूरती पर लोगों का ध्यान गया. वहीं, शायरा की मां शीना सिप्पी भी उनकी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं.View this post on InstagramA post shared by yogen shah (@yogenshah_s)शायरा कपूर ने कहां-कहां किया कामशायरा कपूर ने यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन से आर्ट एंड डिजाइन में फाउंडेन डिप्लोमा लिया है. बता दें, शायरा की मां शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी की बहन हैं. ऐसे में  साल 2012 में शायरा ने रमेश सिप्पी के फिल्म प्रोडक्शन में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम शुरू किया. इसके बाद शायरा ने पृथ्वी थिएटर, फैंटम फिल्म्स, यंग विस, रेबल हॉस्पिटैलिटी, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और एक्सेल एंटरटेनमेंट के लिए काम किया. वह, शूटिंग सेट डेकोरेटर भी हैं. बतौर आर्ट डायरेक्टर शायरा का काम उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखता है. वहीं, कहना गलत नहीं होगा कि वह अपने दिवंगत स्टार दादा शशि कपूर की विरासत को अलग दिशा में ले जाएंगी. 

शायरा कपूर ने यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन से आर्ट एंड डिजाइन में फाउंडेन डिप्लोमा लिया है. बता दें, शायरा की मां शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी की बहन हैं. ऐसे में  साल 2012 में शायरा ने रमेश सिप्पी के फिल्म प्रोडक्शन में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम शुरू किया.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button