स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

kbc fraud : केबीसी में इनाम जीतने का झांसा देकर 25 लाख की ठगी,बिक गई जमीन और गाड़ी

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

सरगुजा। kbc fraud केबीसी में इनाम जीतने का झांसा देकर 25 लाख की ठगी हो गई। लालच में ग्रामीण की जमीन और गाड़ी बिक गई। उसने इस ठगी की शिकायत पुलिस से की है। kbc fraud

दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति (kbc fraud) भारत का एक लोकप्रिय टीवी शो है। इसकी लोकप्रियता गांव से लेकर शहरों तक है। इसमें प्रतिभागी अपने ज्ञान के दम इनाम राशि जीतते हैं। लेकिन इस टीवी शो की आड़ में कुछ आपराधिक तत्व लोगों को इनाम या केबीसी लॉटरी के नाम पर ठग रहे हैं। ठगों की जाल में भोले-भाले ग्रामीण फंसा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सरगुजा जिले के ग्राम बुलेकनाडांड से आया है।

इसे भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Kaun_Banega_Crorepati

kbc fraud 25 लाख

एक ग्रामीण को केबीसी में इनाम जीतने का झांसा देकर 25 लाख रुपए ठग लिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी कार्यालय में की है। उन्होंने एएसपी से ठगी की रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

kbc thagi
kbc fraud

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में इनाम जीतने का झांसा देकर उससे लाखों रुपए की ठगी की गई है। इनाम की रकम पाने के लिए अपनी जमीन और गाड़ी बेच दी। जिसके बाद कई किश्तों में अज्ञात ठग को पैसे ट्रांसफर कर दिए। लेकिन राशि नहीं मिली। तब ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस से विनती की है कि लालच में सब कुछ तबाह हो गया। अब जीवन निर्वाह के लिए कुछ साधन नहीं है।

इसे पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/big-action-of-raipur-police-3-shooter-arrested/

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button