kbc fraud : केबीसी में इनाम जीतने का झांसा देकर 25 लाख की ठगी,बिक गई जमीन और गाड़ी
सरगुजा। kbc fraud केबीसी में इनाम जीतने का झांसा देकर 25 लाख की ठगी हो गई। लालच में ग्रामीण की जमीन और गाड़ी बिक गई। उसने इस ठगी की शिकायत पुलिस से की है। kbc fraud
दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति (kbc fraud) भारत का एक लोकप्रिय टीवी शो है। इसकी लोकप्रियता गांव से लेकर शहरों तक है। इसमें प्रतिभागी अपने ज्ञान के दम इनाम राशि जीतते हैं। लेकिन इस टीवी शो की आड़ में कुछ आपराधिक तत्व लोगों को इनाम या केबीसी लॉटरी के नाम पर ठग रहे हैं। ठगों की जाल में भोले-भाले ग्रामीण फंसा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सरगुजा जिले के ग्राम बुलेकनाडांड से आया है।
इसे भी पढ़े- https://en.wikipedia.org/wiki/Kaun_Banega_Crorepati
kbc fraud 25 लाख
एक ग्रामीण को केबीसी में इनाम जीतने का झांसा देकर 25 लाख रुपए ठग लिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी कार्यालय में की है। उन्होंने एएसपी से ठगी की रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में इनाम जीतने का झांसा देकर उससे लाखों रुपए की ठगी की गई है। इनाम की रकम पाने के लिए अपनी जमीन और गाड़ी बेच दी। जिसके बाद कई किश्तों में अज्ञात ठग को पैसे ट्रांसफर कर दिए। लेकिन राशि नहीं मिली। तब ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस से विनती की है कि लालच में सब कुछ तबाह हो गया। अब जीवन निर्वाह के लिए कुछ साधन नहीं है।
इसे पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/big-action-of-raipur-police-3-shooter-arrested/