स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
अर्थव्यवस्थाभारत

Kisan का दुःख: 512 KG प्याज के मिले 2.49 रुपये, किसान कैसे न करे आत्महत्या

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बोल महाराष्ट्र, पुणे: महाराष्ट्र के सोलापुर के एक Kisan को उस समय जबरदस्त झटका लगा जब उसे पता चला कि 70 किलोमीटर की यात्रा कर उसने जो 5 कुंतल प्याज बेची थी, उसके सिर्फ 2 रुपये मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kisan ने अपनी प्याज जिले के एक व्यापारी को बेची थी, जिसने सारे खर्च वगैरह काटकर केवल 2.49 रुपये का भुगतान किया। खास बात यह है कि यह भुगतान पोस्ट डेटेड चेक के जरिए किया गया, और इसमें 2.49 रुपये की राशि घटकर सिर्फ 2 रुपये रह गई।

फॉलो करें क्लिक करें

“Kisan के साथ ये कैसा धोखा 10 बोरे प्याज के केवल 2.49 रुपये”


यह घटना सोलापुर की बरशी तहसील में रहने वाले 63 वर्षीय किसान राजेंद्र चव्हाण का है। चव्हाण ने कहा कि पिछले हफ्ते उनकी प्याज को सोलापुर बाजार परिसर में एक रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत मिली और सभी कटौतियों के बाद उन्हें सिर्फ 2 रुपये मिले। उन्होंने कहा, ‘मैंने सोलापुर के एक प्याज व्यापारी को बिक्री के लिए 5 क्विंटल से ज्यादा वजन के प्याज के 10 बोरे भेजे थे। हालांकि, प्याज चढ़ाने और उतारने, परिवहन, मजदूरी और बाकी के खर्चे काटने के बाद मुझे सिर्फ 2.49 रुपये मिले।’

Kisan
Kisan प्याज बेच कर कमाया 2 रुपये

Kisan ने कहा हमें ऐसे दाम मिले तो हम जिंदा कैसे रहेंगे’


राजेंद्र चव्हाण ने कहा कि व्यापारी ने मुझे 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्याज खरीदा, और फसल का कुल वजन 512 किलोग्राम था इसलिए उन्हें इसे बेचने पर 512 रुपये मिले। किसान ने कहा, ‘509.51 रुपये का खर्चा काटने के बाद मुझे 2.49 रुपये प्राप्त हुए। यह मेरा और राज्य के बाकी प्याज किसानों की बेइज्जती है। यदि हमें ऐसे दाम मिलेंगे, तो हम कैसे जिंदा रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि प्याज किसानों को फसल का अच्छा दाम मिलना चाहिए और प्रभावित किसानों को मुआवजा मिले।

व्यापारी का आरोप घटिया क्वॉलिटी की प्याज लाया था Kisan

चव्हाण ने दावा किया कि उनका प्याज अच्छी क्वॉलिटी का था। जबकि व्यापारी ने इसे खारिज कर दिया। व्यापारी ने कहा, ‘किसान केवल 10 बोरे लाया था और प्याज घटिया क्वॉलिटी का था। इसलिए उसे 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दाम मिला। सभी कटौती के बाद उसे 2 रुपये का चेक मिला। इसी किसान ने हाल के दिनों में मुझे 400 बोरे से ज्यादा प्याज बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया है। इस बार वह बची हुई प्याज लेकर आया जो मुश्किल से 10 बोरी थी। कीमतें कम होने की वजह से उन्हें यह दाम मिला है।’

इसे पढ़ें :- https://bolchhattisgarh.in/video-of-teachers-and-children-being-thrashed-in-a-government-school-came-to-the-fore/

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button