प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

सड़क पर ‘अलविदा’ की नमाज को अलविदा! टॉप 5 प्वॉइंट में जानिए दिल्ली से संभल तक का पूरा अपेडट

सड़क पर ‘अलविदा’ की नमाज को अलविदा! टॉप 5 प्वॉइंट में जानिए दिल्ली से संभल तक का पूरा अपेडट

Namaaz on Road Ban: अलविदा की नमाज और ईद को लेकर विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त की जा रही है. इस मौके पर कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हो, किसी को परेशानी ना हो, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के मकसद से पुलिस-प्रशासन विशेष मुस्तैद है. रमजान के आखिरी जुमे और ईद के मौके पर कई जगहों से सड़कों पर नमाज पढ़े जाने की तस्वीरें सामने आती थी. जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसी स्थिति पैदा नहीं हो, इसलिए पुलिस-प्रशासन ने सड़क पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगा दी है. संभल में छत पर या सड़क पर नमाज पढ़ने पर लगी पाबंदीयूपी के संभल जिले में प्रशासन ने कहा है कि किसी को भी सड़कों पर या छतों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है. ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संभल के ASP श्रीश चंद्र ने कहा कि सड़क पर नमाज पढ़ने से भी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उन्हें वहां (सड़क पर) भी नमाज अदा करने को मना किया गया है. मेरठ में भी सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोकसंभल की तरह ही मेरठ में भी सड़क पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगा दी गई. मेरठ प्रशासन ने कहा कि इस बार अलविदा जुमा और ईद पर सड़क पर नमाज कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर किसी जगह सड़क पर नमाज होने की जानकारी मिली तो नमाज पढ़ने वाले और पढ़ाने वाले सहित सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.हापुड़ में धर्मगुरुओं की अपील- सड़क पर नहीं पढ़े नमाजहापुड़ में ईद की नमाज को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज ना पढ़ें. हापुड़ में ईदगाह से अलग शहर की 52 मस्जिदों में ईद की नमाज़ पढ़ी जाएगी. जिन मस्जिदों में जुम्मे की नमाज़ होती है, उन मस्जिदों में भी ईद की नमाज़ होंगी. जिन जगहों पर ईद की नमाज होंगी उन मस्जिदों की हापुड़ शहर काजी मुफ्ती मकसूद आलम की तरफ से लिस्ट जारी की गई है. धर्म गुरुओं ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज़ ना पढ़े, सरकार की गाइडलाइन का पालन करें.दिल्ली में भाजपा विधायक ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने की मांग कीदिल्ली में भाजपा ने दो विधायकों ने सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक की मांग की है.  मुस्तफाबाद विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने हाल ही में बयान दिया था कि नमाज के कारण सड़कें बंद नहीं होने देंगे. वहीं शकूरबस्ती से बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने इस मुद्दे पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखा है. जिसमें नमाज सड़क पर पढ़ने से आम लोगों को होने वाली परेशानी का हवाला देते हुए इसे बंद करने की मांग की गई है. लखनऊ में मौलाना महली की अपील- सड़क पर नहीं पढ़े नमाजदूसरी ओर रमज़ान के महीने में कल होने वाली अलविदा की नमाज को लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि लोग मस्जिदों में जब नमाज पढ़ने जाएं तो अगर एक मस्जिद में जगह खत्म हो जाए तो दूसरी मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ लें. उन्होंने अपील की कि सड़कों पर नमाज़ ना पढ़ी जाए. मौलाना ख़ालिद रशीद ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने की भी अपील की.यह भी पढ़ें – सड़क या छत पर नमाज पढ़ने पर होगी कार्रवाई, संभल में अलविदा की नमाज से पहले प्रशासन मुस्तैद 

Namaaz on Road Ban: शुक्रवार 28 मार्च को अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी. इसके लिए प्रशासन विधि-व्यवस्था को लेकर पूरजोर तैयारियां की है. प्रशासन ने कई जगहों पर सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button