लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान, जानें अब तक कहां कितनी हुई वोटिंग
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान, जानें अब तक कहां कितनी हुई वोटिंगदेश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर आज मतदान (LokSabha Elections 2024) हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही वोटर्स वोट डालने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की सभी 13, बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, पश्चिम बंगाल की 9 और ओडिशा की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सातवें और अंतिम फेज में यूपी की हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी पर भी वोटिंग हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. सभी 57 सीटों पर अब तक सुबह 9 बजे तक का आंकड़ा सामने आ गया है. 9 बजे तक 11.3% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. लोकसभा चुनाव के छठवें चरण की अगर बात करें तो 63.36 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग की स्पीड काफी धीमी रही थी. पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वहीं चौथे चरण में मतदान का प्रतिशत 69.16 प्रतिशत रहा, जो 2019 के चुनाव के इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत ज्यादा था. तीसरे चरण में करीब 65.68 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत और वहीं आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 57 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.3 % मतदानसातवें चरण में सुबह 9 बजे तक 11.3 % मतदान दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 12.9% वोटिंग हुई, पश्चिम बंगाल में 12.6 प्रतिशत मतदान हुआ, पंजाब में सुबह 9 बजे तक 9.6% वोटिंग हुई,ओडिशा में 7.7% मतदान हुआ है. झारखंड में 12.2 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 14.4 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 11.6%, बिहार में 10.6 प्रतिशत मतदान सुबह 9 बजे तक दर्ज किया गया है. ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: 57 सीटों पर आखिरी चरण का रण, सुबह 9 बजे तक 11.3 फीसदी मतदान