स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

जानें किस देश में है वर्ल्ड टॉप रैंक वाली यूनिवर्सिटीज, नई लिस्ट हुई जारी

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

जानें किस देश में है वर्ल्ड टॉप रैंक वाली यूनिवर्सिटीज, नई लिस्ट हुई जारीQS World University Rankings 2025 : QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में एक बार फिर से मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( MIT) ने टॉप पर अपना दबदबा बनाए रखा है. यह पिछले 13 सालों से लगातार शीर्ष पर विराजमान है. बता दें कि, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology) कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स में एक निजी अनुसंधान विश्वविद्यालय है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1861 में हुई थी.लगातार 13वें साल MIT टॉप परइंपीरियल कॉलेज लंदन (Imperial College London) चार पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (University of Oxford) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (University of Cambridge) टॉप 5 में शामिल है.QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारीबता दें कि, हर साल ग्लोबल यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी करने वाली ब्रिटेन की संस्था ‘क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने 4 जून को ‘QS ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025’ जारी कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस साल की रैंकिंग सबसे लंबी है, क्योंकि इस बार क्यूएस ने 105 से अधिक हायर एजुकेशन सिस्टम (higher education systems) के 1,500 से अधिक यूनिवर्सिटीज को शामिल किया है. दरअसल, इस साल QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) सबसे अधिक यूनिवर्सिटी वाला देश है, जिसमें 197 इंस्टीट्यूट को स्थान मिला है, जिसके बाद यूनाइटेड किंगडम (UK) 90 और चीन (China) 71 का नंबर आता है.QS की टॉप 20 रैंकिंग में अमेरिका और ब्रिटेन की यूनिवर्सिटीज का दबदबा है. दोनों देशों की चार-चार यूनिवर्सिटीज को टॉप 10 की सूची में रखा गया है.विश्व की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज (Top 10 Universities of World)मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएस (Massachusetts Institute of Technology, US)हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस (Harvard University, US)स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी​, यूएस  (Stanford University, US) कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (California Institute of Technology (Caltech))पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी (University of Pennsylvania, Philadelphia)यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (University of California)कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (Cornell University, Ithaca)​इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन​​ (Imperial College of London​)ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी​, यूके (Oxford University, UK) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी​, यूके(Cambridge University, UK)  यूसीएल (UCL, London, United Kingdom)ये Video भी देखें:

QS की टॉप 20 रैंकिंग में अमेरिका और ब्रिटेन की यूनिवर्सिटीज का दबदबा है. यहां देखें क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया के टॉप 20 यूनिवर्सिटी की लिस्ट.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button