Quick Feed

कोलकाता डॉक्टर रेपः संजय राय के अंदर छिपे ‘जानवर’ को देख हैरान रह गए CBI अधिकारी

कोलकाता डॉक्टर रेपः संजय राय के अंदर छिपे ‘जानवर’ को देख हैरान रह गए CBI अधिकारी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या (Kolkata Rape And Murder) का मुख्य आरोपी संजय रॉय पाश्विक प्रवृति का शख्स है, ये बात सीबीआई साइकोएनालिटिक प्रोफाइल से पता चलती है. सीबीआई ने संजय रॉय का जो साइकोएनालिटिक प्रोफाइल तैयार किया है, उससे ये तस्वीर पेश हो रही है कि उसकी प्रवृति पशुओं जैसी है. रेप और मर्डर का आरोपी संजय ‘यौन विकृत’ इंसान है. साइकोएनालिस्ट्स की टीम जब उससे पूछताछ कर रही थी तो उसके माथे पर कोई शिकन तक नहीं थी. क्राइम सीन पर जो कुछ भी हुआ, उसे बयां करते समय वह बिल्कुल इमोशनलैस दिख रहा था और अपना पक्ष रख रहा था.  सीबीआई ने जांच में शामिल हुए विशेषज्ञों के एजेंसी को अब तक दिए गए बयानों को भी स्कैन किया और उन्हें पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्टों से जोड़ने की कोशिश की. सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि क्राइम सीन पर संजय रॉय की मौजूदगी की तकनीकी और वैज्ञानिक सबूतों से पुष्टि हुई है, लेकिन डीएनए टेस्ट के  नतीजे पर वह कोई प्रतिबद्धता नहीं जता रहे हैं.

साइकोएनालिस्ट्स की टीम जब उससे पूछताछ कर रही थी तो उसके माथे पर कोई शिकन तक नहीं थी. क्राइम सीन पर जो कुछ भी हुआ, उसे बयां करते समय वह बिल्कुल इमोशनलैस दिख रहा था
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button