Quick Feed

मुंबई के धारावी में बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर के ट्रक में भीषण आग

मुंबई के धारावी में बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर के ट्रक में भीषण आगधारावी में सोमवार को एक ट्रक में दो गैस सिलेंडरों में विस्फोट के बाद आग लग गई, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ब्लास्ट कैसे हुआ. अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात 9:50 बजे हुई जब ट्रक सायन-धारावी लिंक रोड पर पीएनजीपी कॉलोनी के नेचर पार्क के पास था. उन्होंने कहा, “घटना से इलाके में दहशत फैल गई और सायन-धारावी लिंक रोड पर बड़ा ट्रैफिक जाम लग गया. आग बुझाने का काम जारी है. आठ दमकल गाड़ियां, आठ जंबो टैंकर और अन्य उपकरण तैनात किए गए हैं.”? #BREAKING : मुंबई के धारावी में बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग#Mumbai | @AnjeetLive pic.twitter.com/LrMLGfZnX6— NDTV India (@ndtvindia) March 24, 2025इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है, लेकिन आग की चपेट में आने से ट्रक के पास खड़ी लगभग तीन से चार अन्य मोटर गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. आग लगने वाले वाहन के चालक की पहचान कर ली गई है और उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया जारी है.नगर निगम अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटनास्थल पर धारावी, माहिम, शाहू नगर, कुर्ला और विनोबा भावे नगर पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, सहायक पुलिस आयुक्त और परिमंडल पांच के पुलिस उपायुक्त अपने स्टाफ के साथ मौजूद हैं। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

मुंबई के धारावी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद  पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच की जा रही है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ब्लास्ट कैसे हुआ. 
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button