स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

LIC को अदाणी ग्रुप के शेयरों में निवेश पर हुआ 59% का लाभ, अदाणी ग्रीन एनर्जी में एक साल में निवेश हुआ दोगुना

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

LIC को अदाणी ग्रुप के शेयरों में निवेश पर हुआ 59% का लाभ, अदाणी ग्रीन एनर्जी में एक साल में निवेश हुआ दोगुना सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने वित्त वर्ष 2023-24 में अदाणी समूह की कंपनियों में किए गए अपने निवेश मूल्य में 59 प्रतिशत का लाभ दर्ज किया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से समूह के शेयरों के प्रभावित होने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, अदाणी समूह की सात कंपनियों में एलआईसी का कुल निवेश 31 मार्च, 2023 को 38,471 करोड़ ंरुपये से बढ़कर 31 मार्च, 2024 को 61,210 करोड़ रुपये हो गया. इसमें 22,378 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई.पिछले साल निवेश में कमी के बाद भी हुआ बेहतर लाभपिछले  साल, हिंडनबर्ग द्वारा लगे गए गलत आरोपों के बाद बीमा कंपनी को भी अदाणी समूह में निवेश करने के अपने फैसले पर सवालों का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अदाणी ने रिपोर्ट को पूरी तरह गलत बताया था. बाद में अदालत ने भी हिंडनबर्ग के आरोपों को गलत बताया था. राजनीतिक दबाव का सामना करते हुए, एलआईसी ने रणनीतिक रूप से समूह की दो प्रमुख कंपनियों – अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अदाणी एंटरप्राइजेज – में अपना निवेश कम कर दिया था. इन दो कंपनियों के शेयरों में क्रमशः 83 प्रतिशत और 68.4 प्रतिशत की तेजी हुई.एलआईसी को 59 प्रतिशत का लाभशेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, निवेश घटाने के बावजूद एलआईसी को वित्त वर्ष 2023-24 में अदाणी समूह में किए गए निवेश पर 59 प्रतिशत का लाभ हुआ. इस दौरान अदाणी समूह की कंपनियों में कई विदेशी निवेशकों – कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अबू धाबी स्थित आईएचसी, फ्रांसीसी दिग्गज टोटल एनर्जी और अमेरिका स्थित जीक्यूजी इन्वेस्टमेंट ने लगभग 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया.आंकड़ों के मुताबिक, अडाणी एंटरप्राइज लिमिटेड में एलआईसी का निवेश 31 मार्च, 2023 को 8,495.31 करोड़ रुपये से बढ़कर एक साल बाद 14,305.53 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड में निवेश 12,450.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,776.89 करोड़ रुपये हो गया. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में एलआईसी का निवेश एक साल में दोगुना से अधिक होकर 3,937.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.ये भी पढ़ें- : “अब हम नहीं करेंगे और हमले, लेकिन इजरायल…”: हमले के बाद ईरान ने जारी किया बयानफायरिंग के वक्‍त घर में थे सलमान खान, 7.6 बोर की बंदूक़ से चलीं 5 गोलियां… लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, निवेश घटाने के बावजूद एलआईसी को वित्त वर्ष 2023-24 में अदाणी समूह में किए गए निवेश पर 59 प्रतिशत का लाभ हुआ.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button