स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

दिल्ली-एनसीआर में रात में हुई हल्की बारिश, जानिए आज का मौसम UPDATE

दिल्ली-एनसीआर में रात में हुई हल्की बारिश, जानिए आज का मौसम UPDATEदिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर रात झमाझम बारिश हुई. इससे खत्म होती सर्दी एकबार लौटने की उम्मीद है.  मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी राजस्थान में बृहस्पतिवार यानी 23 जनवरी को भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा में घना कोहरा छाया रहेगा.कश्मीर में बर्फबारीकश्मीर में ऊंचाई वाले इलाके में हुई बर्फबारी के बाद बुधवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से ऊपर रहा. इससे पहले मंगलवार को गुलमर्ग, सोनमर्ग और कश्मीर के कुछ अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में रातभर बर्फबारी हुई. हिमपात के बाद घाटी में रात के तापमान में कमी आई.राजस्थान में सर्दी का सितमराजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में राज्य के एकमात्र पर्वतीय कस्बे माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 5.8 डिग्री सेल्सियस, लूणकरणसर में 6.8 डिग्री, सिरोही और फतेहपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अजमेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और बीकानेर में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. 

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार को भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ये जानकारी दी है. जानिए अन्य राज्यों का हाल…
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button