मदिरा प्रेमियों ने लिखा बेहद मार्मिक पत्र कलेक्टर नाम, पत्र वायरल
बोल छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में शराबियों को सुविधा देने में सरकार कोई कमी नही कर रही है। शराब बंद करने का वादा करने वाली सरकार शराबियों को शराब खाने तक लाने औऱ राजस्व में बढ़ोतरी करने के लिए भरसक प्रयास करती है। शराबियों का भी कहना है कि छत्तीसगढ़ के विकास में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान है। उनके शराब पीने से सरकार को राजस्व मिल रहा है और छत्तीसगढ़ का विकास तेजी से हो रहा है।
जहां शराबियों के लिए असुविधा है। वहां के शराबी जागरूक नागरिक की भूमिका निभा रहे हैं। इसी बीच एक पत्र प्रदेश में वायरल हो रहा है। शराबियों ने कलेक्टर को बेहद मार्मिक तरीके से अपनी बात कही है।
पत्र में शराबी ने लिखा है-
प्रति,
श्रीमान कलेक्टर महोदय
जिला- सरगुजा, छत्तीसगढ़
विषय- शासकीय मदिरा दुकान में शेड का निर्माण कराने हेतु।
महोदय;
निवेदन यह है कि शहर में संचालित मदिरा दुकानों में शेड ना होने के कारण मदिरा प्रेमियों को मदिरापान के लिए भटकना पड़ता है। अनेकों बार उन्हें घोर अपमान का सामना करना पड़ता है।
अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि शासकीय मदिरा दुकान परिसर में सर्व सुविधा युक्त (बिजली,पानी व पंखा) शेड का निर्माण कराने की कृपा करें ताकि मदिरा प्रेमी निर्भय होकर मदपान कर सकें।
यह मार्मिक पत्र शराबियों ने सरगुजा कलेक्टर को लिखा है। जो कि अब काफी वायरल हो है।