नन्ही राधा ने जन्माष्टमी पर किया कान्हा के गाने पर डांस, प्यारी सी राधारानी की मासूमियत पर दिल हार बैठे लोग
नन्ही राधा ने जन्माष्टमी पर किया कान्हा के गाने पर डांस, प्यारी सी राधारानी की मासूमियत पर दिल हार बैठे लोगजन्माष्टमी का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने बच्चों को कृष्ण कन्हैया और राधा रानी की तरह तैयार करते हैं. बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में देखकर हर किसी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठती है. इस खास दिन के मौके कर बच्चे तैयार होकर श्री कृष्ण के गानों पर डांस भी करते हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जाता है. ऐसी ही एक बच्ची का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो नन्ही राधा रानी बनकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस छोटी सी बच्ची को डांस करता देख लोग भी इनके दीवाने हो गए हैं.यहां देखें वीडियोView this post on InstagramA post shared by Sunita Prajapati (@jhalakzindagi)राधा बनकर बच्ची ने किया डांसवायरल वीडियो में छोटी बच्ची पिंक कलर का लहंगा पहने और फूलों की ज्वेलरी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में बच्ची ‘राधा कैसे ना जले’ गाने पर डांस कर रही है. बच्ची के स्टेप से ज्यादा उसके एक्सप्रेशन लोगों को पसंद आ रहे हैं. वो छोटे-छोटे स्टेप करती हुई बहुत प्यारी लग रही है.लोगों ने की छोटी राधा की तारीफबच्ची की वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘उनकी ड्रेस कहां से ली गई है बहुत प्यारी है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘सो क्यूट प्रिंसेस.’ वहीं कुछ लोग हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. इस बच्ची के डांस वीडियो अक्सर वायरल होते ही रहते हैं. ये आए दिन सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. 15 अगस्त के मौके पर भी इस बच्ची का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो देशभक्ति गाने पर डांस करती नजर आई थी. इस बच्ची की तरह और भी कई बच्चों के डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं. जन्माष्टमी के सेलिब्रेशन पर लोग अपने बच्चों को राधा-कृष्ण बनाकर ले जाते हैं और उनका फोटोशूट भी करवाते हैं. बच्चों के साथ बड़ों के लिए भी ये त्योहार खास बन जाता है.