LIVE: बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR, कहीं गिरा पेड़ तो कहीं लगा जाम, घर से निकलने से पहले जाने लें ट्रैफिक का हाल
LIVE: बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR, कहीं गिरा पेड़ तो कहीं लगा जाम, घर से निकलने से पहले जाने लें ट्रैफिक का हालदिल्ली और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. बारिश की वजह से सड़कों पर जाम लग गया है. जबकि कई जगहों पर जलभराव हो गया. गुरुवार देर रात से ही दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. बुधवार को भी दिल्ली और एनसीआर में जमकर बारिश हुई थी, साथ ही आंधी और बिजली भी चमकी थी.वहीं जानें कहां-कहां लगा जाम, क्या हैं दिल्ली-NCR के हालातधौला कुआं#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या हुई। वीडियो धौला कुआं के पास शंकर विहार से है। pic.twitter.com/wEcPNYLBpO— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024राष्ट्रीय राजधानी में लगातार भारी बारिश के बाद धौला कुआं में कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है धौला कुआं के पास शंकर विहार में ट्रैफिक जाम लग गया है. सड़कों में पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. आईटीओ जब भी दिल्ली में बारिश होती है तो आईटीओ में लंबा जाम लग जाता है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है. घंटों से हो रही बारिश के कारण आईटीओ रिंग रोड़ का इलाका पानी में डूब गया है. गुड़गांवबुधवार रात और गुरुवार सुबह हुई बारिश के कारण दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी असर पड़ा है और लंबा जाम लग गया है. महरौली-बदरपुर तिगरी रोड#WATCH दिल्ली: शहर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ। वीडियो महरौली-बदरपुर तिगरी रोड से है। pic.twitter.com/RyvVSMPmEF— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2024लगातार हो रही बारिश के कारण महरौली-बदरपुर तिगरी रोड पर सुबह से जाम लगा है. जगह-जगह जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.