स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

LIVE: मुंबई में भारी बारिश का कहर, घरों में घुसा पानी, रेल की प‍टरियां भी डूबी

LIVE: मुंबई में भारी बारिश का कहर, घरों में घुसा पानी, रेल की प‍टरियां भी डूबीमहाराष्‍ट्र के ठाणे और पालघर में कल हुई तेज बारिश के बाद अब मुंबई में भी बारिश हो रही है. रात भर हुई बारिश मुंबई में किंग सर्कल, अंधेरी सब-वे जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया है. भारी बारिश के कारण अंधेरी सब-वे बंद करना पड़ा है. वहीं, ठाणे में भी भारी बारिश की वजह से भांडुप में रेल ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है. मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव की स्तिथि बनी हुई है. सभी स्‍कूल-कॉलेजों में पहले सत्र में छुट्टी कर दी गई है. मुंबई और आस पास के इलाक़े को में देर रात से हो रही बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में पानी भरा, दादर, माटुंगा किंग्स सर्कल चेम्बूर जैसे इलाकों में पानी भरा है. मुंबई की लाइफ़लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है. भांडुप स्टेशन के पास पटरी पर पानी आने से कुछ देर के लिए मुम्बई से ठाणे के बीच की लोकल सेवा प्रभावित रही. हालाँकि फ़िलहाल धीमी गति से इसे शुरू कर दिया गया है.#WATCH | Pedestrian underpass at Vile Parle East waterlogged due to heavy rainfall in Mumbai pic.twitter.com/SAxCj5BYZ0— ANI (@ANI) July 8, 2024मुंबई में रात 1- सुबह 7 बजे तक 300 MM बारिश छह घंटों में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़, आज भी तेज बारिश का अंदाज़ा है. इस बीच BMC ने बारिश के चलते बच्चों के स्कूल को छुट्टी देने का ऐलान किया है. मुंबई में फ़िलहाल बारिश थमी हुई है.मौसम विभाग की मानें तो आज हाई टाइड का वक्त दोपहर 1.57 पर है. इस दौरान समुद्र में 4.4 मीटर की लहर उठने का अनुमान है. ये बारिश अगर तब तक जारी रही, तो मुसीबत बढ़ सकती है. इससे पहले रविवार को ठाणे जिले में कसारा और टिटवाला स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं भारी बारिश और एक पेड़ गिरने के कारण बाधित हो गईं.अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे भारी बारिश के कारण आटगांव और तानशेट स्टेशन के बीच पटरियों पर मिट्टी आ गई और वाशिंद स्टेशन के पास एक पेड़ गिरने से पटरियां अवरुद्ध हो गईं, जिससे कल्याण-कसारा मार्ग पर रेल यातायात अवरूद्ध हो गया. मध्य रेलवे (सीआर) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कसारा और टिटवाला के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं.”

Mumbai Rain : मुंबई में रात 1- सुबह 7 बजे तक 300 MM बारिश छह घंटों में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़, आज भी तेज बारिश का अंदाज़ा है. इस बीच BMC ने बारिश के चलते बच्चों के स्कूल को छुट्टी देने का ऐलान किया है. मुंबई में फ़िलहाल बारिश थमी हुई है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button