स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

LIVE: भारत और यूक्रेन के संबंधों के लिए आज ऐतिहासिक दिन : PM मोदी

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

LIVE: भारत और यूक्रेन के संबंधों के लिए आज ऐतिहासिक दिन : PM मोदी PM Modi in Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिन की पोलैंड यात्रा के बाद आज यूक्रेन पहुंचे हैं. यहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में स्वागत करने के लिए यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की का आभार जताया और कहा कि आज भारत और यूक्रेन के संबंधों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि कल आपका नेशनल डे है और हम आपको इसके लिए बधाई देते हैं. हम (यूक्रेन में) शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. साथ ही पीएम मोदी का जेलेंस्‍की से मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी जेलेंस्की से हाथ मिलाने के बाद गले मिलते दिख रहे हैं.पीएम मोदी की जेलेंस्‍की के साथ मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा क‍ि PM मोदी और जेलेंस्‍की के बीच युद्ध को लेकर चर्चा हुई. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्‍की को भारत आने का निमंत्रण दिया है. हमें उम्मीद है कि सुविधा के अनुसार राष्ट्रपति जेलेंस्‍की भारत का दौरा करेंगे. इस दौरान जयशंकर ने रूस पर लगे प्रतिबंधों पर कहा कि आम तौर पर भारत में हम किसी भी देश पर प्रतिबंध नहीं लगाते हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम आम तौर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को देखते हैं. ये वो प्रतिबंध हैं, जिनका हम सम्मान करते हैं.बता दें कि पूरी दुनिया की नजरें पीएम मोदी के दौरे पर हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के मद्देनजर पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि युद्ध कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं है. पीएम मोदी इससे पहले मॉस्को की यात्रा पर गए थे और इस दौरे के छह सप्ताह बाद वे यूक्रेन पहुंचे हैं. 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है. LIVE UPDATES:

PM Modi Ukraine Visit Live Updates: पीएम मोदी ने शानदार स्‍वागत के लिए जेलेंस्‍की का आभार जताया और कहा कि हम यूक्रेन में शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button