Live Updates: इज़रायली मिसाइल से ईरान एयरपोर्ट पर हमला, कई उड़ानें निलंबित
Live Updates: इज़रायली मिसाइल से ईरान एयरपोर्ट पर हमला, कई उड़ानें निलंबित इजरायल ने ईरान के इस्फहान शहर पर हमला (Israel-Iran War) किया है, जिसके बाद ईरान ने अपनी वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय कर दी और उड़ानें निलंबित कर दी. इसके बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया. ये हमला ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइलें और ड्रोन से किए गए हमले का जवाब माना जा रहा है. ईरानी न्यूज एजेंसी के अनुसार- आसमान में ईरानी हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी गई है. इस्फहान के पूरब और इस्फहान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तीन विस्फोट हुए हैं. इजरायली मीडिया ने बताया कि इस्फहान शहर को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया गया है. शुक्रवार सुबह तेल अवीव में किरया सैन्य मुख्यालय में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. हालांकि ईरान ने कहा कि कोई मिसाइल हमले नहीं हुए, ड्रोन हमले हुए हैं. ईरानी राज्य मीडिया ने कहा कि मध्य प्रांत इस्फहान के आसमान में कई छोटी उड़ने वाली चीजों को गोली मार दी गई. ईरानी मीडिया ने बताया कि तेहरान,इस्फहान और शिराज के लिए उड़ानें निलंबित कर दी गईं.LIVE UPDATES: