Live Updates: पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के 3 अहम प्रोजेक्टों का करेंगे शिलान्यास
Live Updates: पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के 3 अहम प्रोजेक्टों का करेंगे शिलान्यासप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पहली परियोजना ईस्ट दिल्ली कैंपस की है, जो ईस्ट दिल्ली में बनेगा, दूसरी परियोजना वेस्ट दिल्ली कैंपस की है, और तीसरी परियोजना वीर सावरकर कॉलेज की है, जो रोशनपुरा, नजफगढ़ में बनेगा.ये परियोजनाएं अगले डेढ़ से दो साल में तैयार हो जाएंगी. इसके लिए केंद्र सरकार ने लगभग 600 करोड़ रुपये की राशि दी है.दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास पहले से ही नॉर्थ और साउथ कैंपस हैं, और अब ईस्ट और वेस्ट कैंपस भी होंगे. अब दिल्ली में डीयू के चार प्रमुख कैंपस विभिन्न दिशाओं में होंगे. कांग्रेस सभी राज्यों के जिलों में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान’ शुरू करेगी. इस अभियान का समापन 26 जनवरी को महू में एक सार्वजनिक रैली के साथ होगा. यह अभियान 27 दिसंबर को शुरू होना था, लेकिन 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन और उनके सम्मान में सात दिवसीय शोक की घोषणा के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था.