लोकसभा निर्वाचन 2024 : दुर्ग लोकसभा सीट पर 8 अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र…
दुर्ग : लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण के अंतर्गत नामांकन जमा करने के अंतिम दिवस संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए कुल 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किये। जिसमें शीतकरण महिलवार आजाद समाज पार्टी, विकास शर्मा लोकशाही एकता पार्टी, भागबली सिवारे निर्दलीय, संतोष कुमार मारकण्डे निर्दलीय, ध्रुव कुमार सोनी निर्दलीय, हरिशचंद ठाकुर निर्दलीय, मनोज ध्रुव छत्तीसगढ़ विकास गंगा पार्टी और प्रदीप टाईटस इंडिया प्रजाबंधु पार्टी शामिल है। अब तक 27 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किये।
दुर्ग जिले के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक पहुंचे भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए दुर्ग जिले में सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। निर्वाचन प्रेक्षक दुर्ग पहुंच गये है। जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन प्रेक्षकों को संपर्क मोबाईल नंबर उपलब्ध करायी गई है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना वी. पत्तनसेट्टी (आईआरएस) का मोबाईल नंबर 7647046173 है। पुलिस प्रेेक्षक अनुपम शर्मा (आईपीएस) का मोबाईल नंबर 7647046209 है।
सामान्य प्रेक्षक एस.बी. शेट्टन्नवर (आईएएस) का मोबाईल नंबर 7647046210 है एवं लताकर श्रीकेश बालाजीराव (आईएएस) का मोबाईल नंबर 7647046325 है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा आम जनता प्रेक्षकगणों से उनके मोबाईल नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।