Lok Sabha Election 2024 LIVE: तीसरे चरण में 11 बजे तक 25.4 फीसदी वोटिंग, महाराष्ट्र में हैरान कर रहा वोटरों का पैटर्न
Lok Sabha Election 2024 LIVE: तीसरे चरण में 11 बजे तक 25.4 फीसदी वोटिंग, महाराष्ट्र में हैरान कर रहा वोटरों का पैटर्न Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के तहत आज 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं. सुबह 11 बजे तक 25.4 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. 11 राज्यों में से महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक सबसे कम 18.2 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण (Lok Sabha Elections Voting) में सुबह 11 बजे तक 27.5 फीसदी मतदान किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में आज मतदान किया. पीएम के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंगवी सहित कई दिग्गजों ने आज वोट डाला.प्रधानमंत्री ने तीसरे चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती सहित विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी.”दिग्गज नेता हैं मैदान मेंकुल 93 सीट पर 1351 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 120 महिलाएं शामिल हैं. इन सीट पर किस्मत आजमा रहे दिग्गज नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं. 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के लिए पात्र होंगे और 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर 18.5 लाख कर्मी तैनात किये गए हैं.पहले दो चरण में लोकसभा (India General Elections) की 543 सीट में से 189 सीट पर मतदान हो चुका है. चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव क्रमश: 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे. मतगणना चार जून को होगी.Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Voting Live Updates: