Lok Sabha Elections 2024 : पांचवें चरण के मतदान में 57.5% वोटिंग; महाराष्ट्र में वोटर टर्नआउट सबसे कम
Lok Sabha Elections 2024 : पांचवें चरण के मतदान में 57.5% वोटिंग; महाराष्ट्र में वोटर टर्नआउट सबसे कमछह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण के तहत आज वोट डाले गए. इन सभी सीटों पर 57.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे ज्यादा 73.0 फीसदी वोटिंग, पश्चिम बंगाल में दर्ज की गई. वहीं, सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में दर्ज हुई, जहां सिर्फ 49 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट किया.पांचवें चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान हुआ, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी चुनाव लड़ रहे हैं. पूरे देश में मौसम का तापमान बढ़ गया है, साथ ही चुनाव प्रचार की गर्मी में भी कोई कमी नहीं आई है.Highlights :