स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
बस्तर : बस्तर में बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले ही दिन एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन फार्म खरीदा है. आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन रखा गया है. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच और 30 मार्च तक नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है.
बस्तर से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा आज नामांकन भरने जाएंगे। इस अवसर पर कांग्रेस द्वारा बस्तर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पार्टी आयेगी नजर। आज सुबह 11.30 बजे निकली जाएगी नामांकन रैली। इस रेली में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस ने बस्तर से कवासी लखमा को सौंपी है कमान।
बता दे पिछले लोकसभा चुनाव में बस्तर की जिम्मेदारी वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को सोपी गई थी पर इस बार उनका टिकट काटकर जिम्मेदारी कवासी लखमा को सौंप गई है।