Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज, कई दिग्गजों की साख दांव पर
Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज, कई दिग्गजों की साख दांव परछह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान होने जा रहा है. पांचवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान शनिवार की शाम समाप्त हो गया था. इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान होगा, जहां से क्रमश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मध्य कश्मीर के सोइबग गांव में रोड शो किया. पूरे देश में तापमान बढ़ गया है, लेकिन चुनाव प्रचार की गर्मी में कोई कमी नहीं आई है. पांचवें चरण में जिन सीट पर मतदान होगा उनमें से 40 से अधिक सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं ने तुष्टीकरण, वंशवादी राजनीति, राम मंदिर, संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए), भ्रष्टाचार और उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के मुद्दों पर जोर दिया.Live Updates :