स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़चुनावबस्तर संभागराजनीति

लोकसभा निर्वाचन 2024 : बस्तर में लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण कराने पुलिस ने बनाई 3 लेयर में सुरक्षा चक्र…

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बस्तर : आगामी लोकसभा चुनाव के सफल संपादन हेतु दंतेवाड़ा पुलिस विशेष रणनीति पर कार्य कर रही है। चुनाव में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने मीडिया को लोकसभा चुनाव हेतु विशेष तैयारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव दंतेवाड़ा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से पार पानें हेतु पुलिस ने विशेष योजना बनाई है। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन स्तरीय सुरक्षा चक्र बनाया है। जिससे किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो। मतदान दलों को सुरक्षित लानें और ले जाने पर पुलिस विशेष तवज्जो देगी। इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु सर्चिंग अभियान जारी है।

पुलिस बलों की तैनाती के मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांकेर जिले से सीआरपीएफ की 25 कंपनियां पहुंच चुकी है। जिन्हें पूर्व से मौजूद पुलिस कैंप में तैनात कर दिया गया है। इसी क्रम में जिले में पूर्व से तैनात सीआरपीएफ की 20 कंपनियों को भी पुलिस कैम्पों में तैनात किया गया है। जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 25 कंपनियों को चुनावी कार्य में लगाया गया है। पुलिस कैम्पों में जवानों की संख्या दोगुनी हो गई है।

पुलिस द्वारा मतदान दलों को सुरक्षा प्रदान करने विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। इनमें सघन रोड ओपनिंग पार्टी द्वारा गश्ती अभियान चलाना शामिल है शामिल है। इन सभी सुरक्षा बलों को लोकसभा चुनाव में सुरक्षा प्रदान करते हेतु लगाया गया है। जिससे चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को निरंतर कामयाबी मिली है। जिससे नक्सली बैक फुट में चले गए हैं। बताया कि विगत आठ माह में 13 नक्सली लीडर मारे जा चुके हैं। इन मुठभेड़ों में पुलिस को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई।

इसी समय अवधि के दौरान 74 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं घर वापस आईए अभियान अंतर्गत 58 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। घर वापस आईए अभियान से नक्सली संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचा है। चुनाव के दृष्टिगत नेटवर्क विहीन क्षेत्र में सैटेलाइट फोन से संपर्क स्थापित किया जाएगा। नक्सलियों के नापाक विचारों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन और डीएसपी कृष्ण चंद्राकर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button