Quick Feed

Lok Sabha Elections Results LIVE Updates: झारखंड में BJP आगे, ओडिशा में भी कमल की लहर

Lok Sabha Elections Results LIVE Updates: झारखंड में BJP आगे, ओडिशा में भी कमल की लहरझारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नौ लोकसभा सीट पर, उसकी सहयोगी आजसू पार्टी एक सीट पर आगे हैं जबकि कांग्रेस और झामुमो दो-दो सीट पर बढ़त बनाये हुए हैं. वहीं, तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों में से राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) और उसके सहयोगी दलों ने अभी तक 34 सीटों पर बढ़त बनायी हुई है.तेलंगाना में बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 17 लोकसभा सीटों में से सात पर बढ़त बना ली है. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस आठ निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है. आइए जानतें हैं क्या है देश के बाकी राज्यों का हाल…तमिलनाडुतमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों में से राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) और उसके सहयोगी दलों ने अभी तक 34 सीटों पर बढ़त बनायी हुई है. निर्वाचन आयोग के नवीनतम रुझानों में यह जानकारी मिली है. पहली बार कहीं भी कोई भाजपा प्रत्याशी आगे नहीं है. भाजपा ने साढ़े 10 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार करीब नौ प्रतिशत मत हासिल किए हैं और वह दोहरे आंकड़ें तक पहुंच सकती है.द्रमुक और उसकी सहयोगी कांग्रेस, वीसीके, आईयूएमएल, एमडीएमके, भाकपा और माकपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और 34 सीट पर आगे हैं जबकि अन्ना द्रमुक और पीएमके क्रमश: दो और एक सीट पर आगे हैं.आंध्र प्रदेशआंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों में से 20 पर राजग के उम्मीदवार आगे हैं. एन चंद्रबाबू नायडू नीत तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) 15 सीटों पर आगे है जबकि सहयोगी भाजपा और जनसेना पार्टी क्रमश: तीन और दो सीटों पर आगे हैं. बाकी सीटों पर सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार आगे हैं.केरलकेरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाला संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) एक और जीत की ओर बढ़ रहा है. कांग्रेस के उम्मीदवार 20 में से 13 सीटों पर आगे हैं जबकि उसकी सहयोगी आईयूएमएल दो सीटों पर आगे है. यूडीएफ के घटक केईसी और आरएसपी एक-एक सीट पर आगे हैं. त्रिशूर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 58,000 से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए हैं और जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. कर्नाटककर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस 28 लोकसभा सीटों पर शुरुआती चरणों की मतगणना के बाद अपनी सीटों की संख्या में सुधार करते हुए दिख रही है जबकि भाजपा के प्रदर्शन में गिरावट नजर आ रही है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में 16 सीटों जबकि कांग्रेस 10 और जनता दल (सेक्युलर) दो सीटों पर आगे है.तेलंगानातेलंगाना में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को हो रही मतगणना के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा क्रमश: आठ और सात लोकसभा सीटों पर आगे हैं. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम) एक-एक सीट पर आगे हैं.बिहारबिहार की 40 लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में प्रदेश में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 34 और विपक्षी महागठबंधन छह सीट पर आगे है. राजग में शामिल जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) 15, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 13, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पांच और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) एक सीट पर आगे है.वहीं विपक्षी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तीन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (भाकपा माले) दो और कांग्रेस एक सीट पर आगे है.ओडिशाभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा में कम से कम 74 विधानसभा सीट पर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है. दूसरी ओर, बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार राज्य की 147 विधानसभा सीट में से 56 निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं. कांग्रेस 14 सीट पर और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) एक सीट पर आगे है जबकि दो सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार भी बढ़त बनाए हुए है.पश्चिम बंगालपश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना के कई दौर के बाद तृणमूल कांग्रेस 31 सीट, भाजपा 10 और कांग्रेस एक सीट पर आगे हैं. यदि तृणमूल कांग्रेस शाम तक यह बढ़त बरकरार रख पाती है तो पार्टी 2014 के बाद राज्य में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. तृणमूल कांग्रेस ने 2014 में 34 सीट जीती थीं. दोपहर एक बजे तक पार्टी को 47 प्रतिशत वोट मिले, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 43 प्रतिशत था.झारखंडझारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नौ लोकसभा सीट पर, उसकी सहयोगी आजसू पार्टी एक सीट पर आगे हैं जबकि कांग्रेस और झामुमो दो-दो सीट पर बढ़त बनाये हुए हैं. भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय मंत्री एवं मौजूदा सांसद अर्जुन मुंडा खूंटी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कालीचरण मुंडा से लगभग 40 हजार मतों से पीछे हैं.

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नौ लोकसभा सीट पर, उसकी सहयोगी आजसू पार्टी एक सीट पर आगे हैं जबकि कांग्रेस और झामुमो दो-दो सीट पर बढ़त बनाये हुए हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button