Loksabha Speaker Election Live: लोकसभा में किसका होगा दबदबा, राहुल ने की ममता से बात, जानें अपडेट्स
Loksabha Speaker Election Live: लोकसभा में किसका होगा दबदबा, राहुल ने की ममता से बात, जानें अपडेट्स18वीं लोकसभा के लिए आज स्पीकर का चुनाव होना है. एनडीए की तरफ से ओम बिरला और विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के के सुरेश उम्मीदवार हैं. सुबह 11 बजे संसद में वोटिंग होगी. संसददीय कार्य मंत्री किरन रिजेजू ने कहा है कि स्पीकर के लिए फिर से विपक्ष से बात की जाएगी. एनडीए चाहता है कि स्पीकर सर्वसम्मति से चुना जाए. किरन रिजेजू ने कहा कि एनडीए के पास संख्याबल है लेकिन हम फिर भी विपक्ष की सहमति चाहते हैं. ये सिर्फ संख्याबल की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष से दोबारा बात होगी.राहुल गांधी ने आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कॉल किया और करीब 20 मिनट तक उनसे बात की. दरअसल टीएमसी ने कहा था कि के सुरेश को उम्मीदवार बनाने से पहले उनसे चर्चा नहीं की गई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि राहुल गांधी के फोन पर बात करने के बाद टीएमसी अब विपक्षी उम्मीदवार के सुरेश का समर्थन करेगी.