स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर : प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन के द्वारा आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मनखे मनखे एक समान का संदेश देनें वाले परम पुज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जंयती के शुभ अवसर पर राजधानी रायपुर के मोवा में भव्य भंडारा एवं शोभायात्रा के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्रमुख सदस्य देवदत्त द्विवेदी एवं संस्था के सदस्यों के द्वारा गुरूपुजन करनें के पश्चात बाबा गुरू घासीदास जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
गुरुपुजन पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शोभायात्रा में आये हुए सतनामी समाज के वरिष्ठ जन एवं बाबा जी के अनुयायियों को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा में आये हुए समाज के गरूजनों एवं साथ में आये हजारों अनुयायियों का फुल माला पंथी नृत्य एवं ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत सम्मान किया गया। प्रयास अ स्माल स्टेप का लगातार बाबा जी के मनखे मनखे एक समान के संदेश को आमजनों तक पहुंचानें का प्रयास लगातार कर रही है।
सुदुर जंगल में वनवासीयों के साथ वनभोज हो या राजधानी रायपुर हो हर जगह संस्था छुआछूत अमीर गरीब के खाई को पाटने का हर संभव प्रयास कर रही है।
शोभायात्रा में आये हुए समाज के गरूजनों नें संस्था के सदस्यों को आशीर्वाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा की बाबा जी के संदेश को आगे ले जानें में अपना अमूल्य योगदान देनें के लिए संस्था के लिए संस्था को बहुत बहुत शुभकामनाएं आपकी संस्था लगातार ऐसे ही समाज के गरीब वंचितों की सेवा करती रहे ऐसा हमारा आशिर्वाद है।
संस्था के प्रमुख सदस्य देवदत्त नें कहा की बाबा गुरु घासीदास जी के द्वारा दिये गये संदेश हमारे लिए अनमोल हैं हम सभी को बाबाजी के संदेश को आमजन तक पहुंचानें का प्रयास लगातार करना चाहिए,हम सौभाग्यशाली रहे की हमें आज सेवा का ये शुभ अवसर प्राप्त हुआ।