महाकुंभ LIVE : मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू, संगम किनारे उमड़ा जनसैलाब
महाकुंभ LIVE : मौनी अमावस्या पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू, संगम किनारे उमड़ा जनसैलाबMauni Amavasya 2025 : मौनी अमावस्या के पवित्र अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जिनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन ने परामर्श जारी किया है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और सतर्क रहने के लिए कहा है. आपात स्थिति में मेला पुलिस, यातायात पुलिस और विशेष डॉक्टरों की टीम श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 24 घंटे तैनात की गई है. 29 जनवरी को पड़ रही मौनी अमावस्या को लेकर पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं की मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध है.प्रशासन ने बताया कि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचने के लिए अलग-अलग लेन से ही जाएं और गंगा स्नान के लिए जाते समय अपनी लेन में बने रहें. वहीं श्रद्धालु स्नान और दर्शन करने के बाद सीधे पार्किंग की ओर जाएं और यदि वे मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो अपनी लेन में बने रहें और वहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करें. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर श्रद्धालु नजदीकी सेक्टर में बने अस्पताल में जांच कराएं.महाकुंभ पर हर छोटी से छोटी जानकारी महाकवरेज में यहां देखें….Mauni Amavasya Amrit Snan Mahakumbh Live: