Quick Feed

महाराष्ट्र बजट 2025 LIVE: महाराष्ट्र में 16 लाख नई नौकरी, अजित पवार ने बजट में किया ऐलान

महाराष्ट्र बजट 2025 LIVE: महाराष्ट्र में 16 लाख नई नौकरी, अजित पवार ने बजट में किया ऐलानमहाराष्ट्र की महायुति सरकार का पहला बजट सोमवार को उपमुख्यमंत्री और वित्त एवं योजना मंत्री अजीत पवार ने विधानसभा में पेश किया. वित्त मंत्री के रूप में अजीत पवार ने यह 11वां बजट पेश किया. किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों और पूरे महाराष्ट्र की नजरें इस बजट पर टिकी हुई थी. अजित पवार ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 6,500 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण के लिए 5,670 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी. इनमें से 3,785 किलोमीटर का काम पहले ही पूरा हो चुका है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1,500 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र देश में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) में नंबर एक स्थान पर है.  दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिससे 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. महाराष्ट्र देश के कुल जीडीपी में 15.4% का योगदान करता है. मुंबई: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य विधानसभा में बजट पेश किया।मैं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर रहा हूं। प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन है। दावोस में… pic.twitter.com/oCzjHHqwGd— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2025ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र बजट: लोकलुभावन वादों और वित्तीय हकीकत के बीच कैसे संतुलन बनाएंगे अजित पवार?

महाराष्ट्र बजट 2025 LIVE: अजित पवार ने कहा कि मैं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर रहा हूं. प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button