महाराष्ट्र की नई आवाज…NDTV अब मराठी में भी लॉन्च
महाराष्ट्र की नई आवाज…NDTV अब मराठी में भी लॉन्चएनडीटीवी की गौरवशाली परंपरा में एक और कड़ी जुड़ गई है. आज ‘NDTV मराठी’ चैनल लॉन्च (NDTV Marathi Launch) हो गया है. ये महाराष्ट्र की नई आवाज और यहां की खबरों का नया गढ़ होगा. इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी चैनल के लिए बैलेंस रखना बेहद जरूरी है. चैनल को एजेंडा नहीं चलाना चाहिए. जितना ज्यादा ओरिजनल कंटेंट दे सकते हैं, उसे देना चाहिए. खास बात यह है कि महाराष्ट्र दिवस के खास मौके पर ‘एनडीटीवी मराठी’ लॉन्च हुआ है. देश के सबसे प्रतिष्ठित और भरोसेमंद टेलीविजन न्यूज ग्रुप न्यू डेल्ही टेलीविजन (New Delhi Television) यानी NDTV ने आज अपना मराठी चैनल लॉन्च किया है.’ इसकी टैगलाइन नए महाराष्ट्र की नई आवाज’ रखी गई है. NDTV मराठी को मुंबई के फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में एक भव्य कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दीप जलाकर लॉन्च किया. चैनल के लॉन्च के मौके पर अदाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी और NDTV ग्रुप के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया भी मंच पर मौजूद रहे. महाराष्ट्र की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए देखें ‘NDTV मराठी’आज के समय में डिजिटल कंटेंट को ज्यादातर लोग देख रहे हैं और आने वाले समय में भी डिजिटल कंटेंट को ज्यादातर लोग देखेंगे, इसीलिए NDTV मराठी चैनल टीवी के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा. इसे वेब एडिशन ‘http://marathi.ndtv.com’ भी धमाकेदार तरीके से लॉन्च किया गया है. marathi.ndtv.com पर आप हर छोटी-बड़ी खबर को पढ़ और देख सकेंगे. बता दें कि NDTV ग्रुप के डिजिटल ट्रैफिक में पिछली तिमाही में 39% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.