महतारी वंदन योजना की होगी शुरुवात, महिलाओं को मिलेगी 12000 वार्षिक वित्तीय सहायता …
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन ही बाकि है. इसके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रथम चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है. और दूसरा चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होने है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कल शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा कि अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को भी सबसे विकसित राज्य बनाएंगे।
शाह ने कहा कि 15 साल की हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई काम किए। कई योजनाओं की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई। पंचायत चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देने की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है। साथ ही हमारी सरकार ने पावर सर प्लस स्टेट बनाया है।
वही भाजपा ने घोषणा की है कि महतारी वंदन योजना को फिर से शुरू करेगी, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. और हम महतारी वंदन योजना की शुरुवात कर प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को 12000 की वार्षिक वित्तीय सहायता राशि प्रदान करेंगे।