Malkit Singh murder झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास ने मलकीत सिंह के परिवार से की भेंट, CBI जांच की मांग
रायपुर। Malkit Singh murder भाजपा के परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व कर रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज ख़ुर्शीपार पहुँचे। जहां स्व. मलकीत सिंह के पीड़ित परिवार से भेंट कर ढांढ़स बांधे।
रघुवर दास ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है कि हिंदुस्तान जिंदाबाद कहने पर यहां किसी की हत्या हो रही है। मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं। एक होनहार युवक मलकीत सिंह की जिस तरह से निर्मम हत्या की गई। यह घटना दुःखद है।
परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन इस प्रकरण में लीपापोती का काम कर रही है। रघुवर दास ने बताया कि जल्द ही पीड़ित परिवार के द्वारा हाईकोर्ट में एक रीड दायर की जाएगी। CBI जांच की मांग परिवार के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से मांग करता हूँ कि इस घटना पर उचित कार्रवाई करें।
रघुवर दास में कहा कि पीड़ित परिवार और क्षेत्र की जनता को पुलिस के कार्रवाई पर भरोसा नही है। परिवार का कहना है कि पुलिस प्रशासन मामले में बार बार दबाव बना रही है।
भाजपा पीड़ित परिवार के साथ
पीड़ित परिवार से भेंट के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड रघुवर दास ने कहा कि इस अन्याय और हत्या के खिलाफ परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी पूरा न्याय दिलाने का प्रयास करेगी। हर संभव प्रयत्न पार्टी के नेताओं द्वारा किया जा रहा है।
पीड़ित परिवार से भेंट के दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी व अन्य लोग उपस्थित थे।