डिलीवरी ऐप से हिंदी नोटिफिकेशन मिलने पर चिढ़ गया शख्स, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास
डिलीवरी ऐप से हिंदी नोटिफिकेशन मिलने पर चिढ़ गया शख्स, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लासकुछ लोग भाषा को लेकर ज्यादा ही गंभीर हो जाते हैं, इसका एक ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर सामने आया है. कर्नाटक का एक शख्स सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है. दरअसल, शख्स ने दावा किया कि ग्रोसरी डिलीवरी ऐप ब्लिंकिट ने उसे हिंदी में नोटिफिकेशन भेजकर धमकाया है. उस व्यक्ति ने डिलीवरी ऐप पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद लोग इसे राई का पहाड़ बनाना बता रहे हैं और कह रहे हैं कि, शायद ये शख्स बेराजगार है इसलिए वह समय बिताने के लिए ऐसी चीजें कर रहा है.‘गया’ शब्द पर मचाया बवालयह सब ब्लिंकिट से उस व्यक्ति के ऑर्डर के बारे में एक नोटिफिकेशन के साथ शुरू हुआ, जिसमें लिखा था “सुनो जी! देखो यह ऑर्डर 12 मिनट में डिलीवर हो गया”. बस फिर क्या था इस नोटिफिकेशन के बाद वह शख्स गुस्से में लाल हो गया. उसका कहना है कि, ये नोटिफिकेशन कंपनी को कन्नड़ में भेजनी चाहिए. शख्स ने कंपनी की नोटिफिकेशन की भाषा को एलियन लैंग्वेज बताया.एक्स पर @Metikurke नाम के यूजर न स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “ब्लिंकिट ने एक हानिकारक सूचना भेजी और मुझे ‘गया’ की शुभकामना दी, जिसका कन्नड़ में अर्थ ‘घाव’ होता है. मैंने उनसे कहा, अगर मुझे एक और धमकी भरी सूचना मिली, तो मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा. उसके बाद उन्होंने एलियन भाषाओं में बकवास भेजना बंद कर दिया. हमें इसी तरह से निपटना चाहिए.”मैसेज को बताया धमकीउसकी अब वायरल हो रही पोस्ट में ब्लिंकिट के कस्टमर सपोर्ट के साथ शख्स की बातचीत की स्क्रीनशॉट भी नजर आ रहा है. शख्स ने ब्लिंकिट के साथ बातचीत में लिखा, “आपने मुझे एक एलियन भाषा में धमकी भरा संदेश भेजा है. मुझे डर है कि, अगर मुझे ऐसे संदेश मिले जिन्हें मैं पढ़ और समझ नहीं सकता, तो मैं अगली बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा.” शख्स ने कंपनी पर एक वफ़ादार ग्राहक को धमकाने का आरोप लगाया.कंपनी ने दी सफाईब्लिंकिट सपोर्ट ने उस व्यक्ति को जवाब दिया, जिसमें बताया गया कि ये ग्राहक को भेजे गए सिंपल नोटिफिकेशन मैसेज हैं. ब्लिंकिट से आए संदेश में लिखा था, “ये कोई धमकी भरे संदेश नहीं हैं, सर.” उस व्यक्ति ने मांग की है कि ऐसे संदेश कन्नड़ में भेजे जाने चाहिए.एक अन्य पोस्ट में उसने कहा कि उसकी शिकायत के बाद पिछले एक महीने से उसे केवल अंग्रेजी में ही सूचनाएं मिल रही हैं: “इस शिकायत के बाद, मैंने एक महीने से अधिक समय तक देखा कि वे अब केवल अंग्रेजी में ही सूचनाएं भेज रहे हैं. अब एलियन भाषा की बकवास नहीं. अगर और लोग शिकायत करेंगे, तो वे कन्नड़ भी शुरू करेंगे.”यहां देखें पोस्टBlinkit sent a harmful notification and wished me “Gaya,” which means “wound” in Kannada. I told them, if I received one more threatening notification, I would lodge a police complaint. After that they stopped sending nonsense in alien languages. That’s how we need to deal! pic.twitter.com/yPtvFdfhIV— ಕಣಾದ (@Metikurke) July 15, 2024कर्नाटक, खासतौर पर राजधानी बेंगलुरु में कन्नड़ समर्थक विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जहां व्यवसायों के साइनबोर्ड क्षतिग्रस्त कर दिए गए, क्योंकि वे कन्नड़ में नहीं लिखे थे. कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को साइनबोर्ड बदलने का निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कन्नड़-अंग्रेजी 60:40 के अनुपात में हो.लोगों ने किया ट्रोलइस बीच इस यूजर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. कुछ लोगों ने उसके शब्दों को बहुत ही बेकार बताया. वहीं अधिकांश ने कहा कि, शायद उसके पास कोई काम नहीं इसलिए वह बेकार की बातों को बढ़ावा दे रहा है. वहीं कुछ यूजर्स ने उसे इंग्लिश के बजाय कन्नड़ में पोस्ट करने के लिए भी कहा.ये VIDEO भी देखें:-