maoist encounter : माओवादियों और फोर्स के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर
बीजापुर। maoist encounter जिले में माओवादियों और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। जवानों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया है। वहीं मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुआ है।
maoist encounter कोरचोली और टोडका के जंगलों में मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, maoist encounter बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और टोडका के बीच जंगलों में कंपनी नम्बर 2 कमाण्डर वेल्ला एवं गंगालूर एरिया कमेटी एसीएम दिनेश एवं अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना फोर्स को मिली। जिसके बाद डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। जंगल में जैसे ही सुरक्षा बलों की टीम पहुंची वैसे ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी।
फॉलो कारों क्लिक करो
जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरु की। जिसमें एक महिला नक्सली को जवानों ने मार गिराया है। महिला नक्सली के शव के साथ ही हथियार भी बरामद किया गया है। फिलहाल अभी इलाके में सर्चिंग जारी है।
बीजापुर एसपी ने बताया कि गंगालूर थाना के कोरचोली और टोडका के जंगलों के बीच मंगलवार सुबह 6 बजे मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक महिली नक्सली मारी गई है। सर्च ऑपरेशन में 12 बोर की राइफल बरामद हुई है।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/pasra-shulk-vegetable-vyapari-not-pay/
देखिए वीडियो
One Comment