मदरसे के अंदर नाबालिग किशोर से दुष्कर्म का मामला, तालीम देने वाले मौलाना इजरायल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में मदरसे के अंदर नाबालिग किशोर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दीनी तालीम देने वाले मौलाना इजरायल को गिरफ्तार किया है।
वहीं पीड़ित किशोर की उम्र 18 साल बताई जा रही है जिसका आरोपित मौलाना ने अश्लील वीडियो भी बना लिया था। ऐसा आरोप है कि मौलाना ने मदरसे के अन्य छात्रों के साथ भी अश्लील हरकतें की हैं। घटना रविवार (19 नवंबर, 2023) की है।यह मामला मुज़फ्फरनगर के थानाक्षेत्र खतौली का है। यहाँ मदरसा सिद्दीकचा में आसपास के कई बच्चे दीनी तालीम लेते हैं।

बच्चों को तालीम देने का काम मौलाना इजरायल को मिला हुआ है जो मुज़फ्फरनगर के ही सद्दीक नगर मोहल्ले का रहने वाला है। पीड़ित छात्र भी इसी मदरसे में पढ़ता है। 19 नवंबर को पीड़ित छात्र खुद थाने पहुँचा और हयात के बेटे मौलाना इजरायल के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में पीड़ित ने अपने साथ 3 वर्षों से कुकर्म किए जाने की जानकारी दी।
शिकायत में पीड़ित छात्र ने बताया कि लगभग 3 साल पहले जब उसकी उम्र 15 साल थी तब वह मदरसे में पढ़ने गया था। शुरू से ही मौलाना इजरायल पीड़ित पर गंदी नजर रखने लगा था। उसने बच्चे को बहला फुसला कर अपने झाँसे में लिया। बाद में उसने पीड़ित के साथ मुख और गुदा मैथुन किया।जब पीड़ित छात्र ने मौलाना इजरायल की इस हरकत का विरोध किया तो उसको जान से मारने की धमकियाँ दी गईं। पीड़ित छात्र इन धमकियों से डर कर खामोश रहा और मौलाना 3 साल तक अपनी मनमर्जी करता रहा। बता दें कि ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी भी मौजूद है।वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपित मौलाना ने पीड़ित छात्र की अश्लील वीडियो भी बना ली थी।
इसी वीडियो को दिखा कर वह नाबालिग को ब्लैकमेल करता रहा।रविवार (19 नवम्बर) को भी इजरायल ने एक बार फिर से पीड़ित को बुला कर कुकर्म किया। तब पीड़ित के सब्र का बाँध टूट गया और आखिरकार पीड़ित ने मौलाना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने मौलाना इजरायल के खिलाफ IPC की धारा 377 और 506 के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 20 नवम्बर को मौलाना को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब मामले में जाँच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ में चलेगा “आदि कर्मयोगी अभियान”, राज्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा यह अभियान
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ, निभाई दही-हांडी की परंपरा
- रायगढ़ जिले में महिला स्व सहायता समूहों ने शुरू किया “रेडी-टू-ईट” का उत्पादन
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नन्हें बाल गोपालों के संग मुख्यमंत्री निवास में हर्षोल्लास के साथ मनाई जन्माष्टमी
- बस्तर अब भय और हिंसा से निकलकर विकास व विश्वास की ओर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय