अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ तिल्दा में मैकेनिकल इंजीनियर की हुई मौत, आत्महत्या की आशंका पर भी पुलिस कर रही जांच
तिल्दा नेवरा। आज तिल्दा के समीपस्थ अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में कार्यरत मैकेनिकल इंजीनियर रेखराज कौशिक की किलन से नीचे गिरने पर मौत हो गई,तत्काल नेवरा पुलिस को घटना की सूचना दी गई जहां नवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे, घटनास्थल का मुआयना किया गया है, मृतक द्वारा आत्महत्या किए जाने की पूरी आशंका भी व्यक्त की जा रही है क्योंकि जिस स्थान से मृतक नीचे गिरा है।
वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है किसी मजदूर या किसी व्यक्ति के गिरने की आशंका इस स्थान पर बहुत ही कम रहता है, वही घटनास्थल उक्त मृतक के कार्य का साइड भी नहीं है वह दूसरे साइट पर काम करते थे और दूसरे साइट पर क्यों आया यह भी एक सवाल के दायरे पर है।
मृतक इंजीनियर मूलतः जांजगीर-चांपा के निवासी हैं जो कि कोहका हाउसिंग बोर्ड नेवरा कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ निवास करता था, वही यह भी बताया जा रहा है कि लगभग 6 माह पूर्व ही उसकी शादी भी हुई है,
इधर श्रमिक शव के साथ उपस्थित होकर उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं, साथ ही नेवरा पुलिस सभी पहलुओं की जांच करेगी, आत्महत्या के कारणों की भी पुलिस जांच करेगी बहरहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है ,साथ ही प्लांट के अंदर अभी शव को रखा गया है। नेवरा पुलिस वहां पर उपस्थित है।