मंत्री लखमा का दूध भात ! सवाल Kawasi Lakhma से, लेकिन जवाब दिया मंत्री अकबर ने, विपक्ष ने जताई आपत्ति
Table of Contents
रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन गजब वाकया सामने आया। जिस सवाल का जवाब विभागीय मंत्री कवासी लखमा Kawasi Lakhma को देना था, उसका जवाब मंत्री मोहम्मद अकबर ने दिया। इस पर विपक्ष ने जब आपत्ति जताई तब जवाब दिया गया कि यह सामूहिक जिम्मेदारी है। वहीं लोग सोशल मीडिया में चुटकी ले रहे हैं। मंत्री लखमा का दूध भात है।
Kawasi Lakhma से सवाल
दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान डॉ. रेणु जोगी ने गौरेला पेंड्रा मरवाही व बलौदाबाजार भाटापारा जिले में उद्योगों को दिये गए स्थायी पूंजी निवेश अनुदान के संबंध में सवाल किया। इसका जवाब उद्योग मंत्री कवासी लखमा Kawasi Lakhma को देना था। लेकिन वन मंत्री मोहम्मद अकबर जवाब देने उठे। इस दौरान अकबर के ही बगल में अपने स्थान पर उद्योग मंत्री लखमा भी बैठे थे।
फॉलो करें क्लिक करें
मंत्री की गैर मौजूदगी में जवाब देने का नियम
इस पर बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सदन में मंत्री की मौजूदगी में कोई दूसरे मंत्री जवाब नहीं दे सकते। संसदीय कार्यप्रणाली में मंत्री की गैर मौजूदगी में जवाब देने का नियम है। विधायकों विधानसभा आसंदी से पूछा कि क्या उनके पास विभागीय मंत्री की मौजूदगी में दूसरे मंत्री द्वारा जवाब देने की कोई सूचना है? इस पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सामूहिक जिम्मेदारी है।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/hekani-jakhalu-created-history-the-first-woman-legislator-in-the-state-after-60-years/