Quick Feed

Modi Shapath Grahan LIVE : मोदी कैबिनेट 3.0 से इन केंद्रीय और राज्य मंत्रियों का कटा पत्ता, देखें लिस्ट

Modi Shapath Grahan LIVE : मोदी कैबिनेट 3.0 से इन केंद्रीय और राज्य मंत्रियों का कटा पत्ता, देखें लिस्टModi Oath Ceremony Live: “मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी…” कुछ इसी अंदाज में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद को लेकर शपथ ग्रहण करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों से मुलाकात के दौरान कहा कि गवर्नेंस पर ध्‍यान दें और सुनिश्चित करें कि परियोजनाएं समय पर पूरी हों. वहीं, सुबह शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी राजघाट, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल” और वॉर मेमोरियल पहुंचे. पीएम मोदी आज शपथ ग्रहण कर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे, जो लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.समारोह के विशेष अतिथि दिल्‍ली (Delhi) पहुंच चुके हैं, राष्‍ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में तैयारियां अंतिम दौर में हैं. शाम 07.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. राजधानी में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई रूट्स डायवर्ट किए गए हैं. मोदी सरकार 3.0 शपथ ग्रहण (Modi Cabinet 3.0) से ज्‍यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि नई कैबिनेट में कौन-कौन होगा. दरअसल, इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. इसलिए गठबंधन की सरकार में विपक्षियों की अहमियत काफी बढ़ गई है.सूत्रों की मानें तो एनडीए की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (TDP), जनता दल युनाइटेड (JDU) और जनता दल (सेक्युलर) समेत अन्‍य पार्टियों ने बीजेपी के सामने अपनी मांग रख दी है. हालांकि, अभी तक ये सामने नहीं आया है कि किस दल को क्‍या पोर्टफोलियो मिलने जा रहा है. सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय , वित्त मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय बीजेपी के पास रहेंगे, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं.Here are the LIVE Updates of PM Modi Swearing in Ceremony Live:

PM Modi Oath LIVE Updates: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर आज इतिहास रचने जा रहे हैं. वो जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे नेता हैं, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्‍ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. कई विदेशी मेहमान भी पीएम मोदी के श‍पथ ग्रहण समारोह में शामिल हो के लिए आए हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button